सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सभी ब्लैक स्पाट तुरंत खत्म किया जाए, लापरवाही होने पर होगी कड़ी कार्रवाई - डीएम जौनपुर


जौनपुर। सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों समक्ष सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विषय पर विस्तृत चर्चा किया। जनपद में घटित दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इसे कम करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट पर तुरन्त खत्म करने हेतु सम्बन्धित विभाग को शख्त आदेश दिये और चेतावनी दिये कि यदि अगली बैठक तक ब्लैक स्पॉट पर समुचित कार्य न होने की दशा में कार्यवाही की जायेगी। जनपद के सभी एन0एच0 मार्गो पर रूट डायवर्जन वाले स्थान पर रेफ्लेकटर युक्त साइन बोर्ड एवं उससे सटे लिंक मार्गो पर रम्बल स्ट्रीप लगाने हेतु निर्देशित किया गया। शहर के समस्त सड़कों पर जो भी गडढे है उन्हें तत्काल भरने हेतु निर्देशित किये। तीन सवारी यात्रा कर रहे दो पहिया वाहनों का चालान हेतु निर्देशित किया। ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय एवं फिटनेस पीट व ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देशित किये।
उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार दुबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस0पी0 सिंह, सम्भागीय निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक वी0के0 श्रीवास्तव, ई0ओ0 नगर पालिका संतोष मिश्रा के साथ सड़क सुरक्षा समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड