डीएम के आदेश पर औषधि निरीक्षक की छापामारी, फलता फूलता मिला नकली व नशीली दवाओं का व्यवसाय



जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के औषधि निरीक्षक अमित बंसल द्वारा दवा की दुकानों पर नशीली और नकली दवाओं के खिलाफ छापामारी अभियान के तहत की गयी कार्यवाही से जनपद के दवा व्यवसाईयों में हड़कंप मचा हुआ है। इस अभियान के तहत पकड़ी गयी दवाओं से यह भी संकेत मिलता है कि जनपद में नकली दवाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है।
औषधि निरीक्षक के अनुसार नशे के उपयोग में लायी जाने वाली दवाओं का क्रय विक्रय करने का रिकॉर्ड भी दुकानदारो द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जा सका। जांच के दौरान दुकानों में कई प्रकार की अनियमितता पाई गई है कई दुकानों पर फार्मासिस्ट मौके पर नहीं थे तो कई दुकानों पर बिना बिल से दवा की बिक्री करते पाया गया। शकर मंडी स्थित मयंक मेडिकल से भारी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी गई है जिसका क्रय विक्रय रिकॉर्ड न दिखा पाने पर औषधि निरीक्षक ने इस दुकान के फुटकर बिक्री पर रोक लगा दी है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि फुटकर दवा के दुकानों पर पकड़ी गई नशीली दवाओं के आधार पर शीघ्र ही पूरे जनपद में थोक दवा व्यवसाइयो को चिन्हित कर उनके प्रतिष्ठानो पर छापा मारकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार