सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के निरीक्षणोपरान्त जाने डीएम ने क्या दिया निर्देश



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर  की साफ-सफाई व्यवस्था, इमरजेंसी कक्ष, वार्ड, लेबर रूम कोल्ड चैन, ऑपरेशन थिएटर, ओ0पी0डी0 एरिया का गहनता से निरीक्षण किया गया। प्रसव के लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में मरीजो से  जानकारी प्राप्त की तथा रिकॉर्ड  रजिस्टर से भी हर बिंदु को सत्यापित किए। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एस.के.वर्मा द्वारा जिलाधिकारी से एक मीटिंग हॉल, बाउंड्रीवाल तथा रोड को चौड़ीकरण कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने को भी कहा जिससे कोरोना कि तीसरी लहर से बचा जा सके और कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करने को निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक और चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार