सपा की छठवीं सूची जारी आइए जानते है कहां से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य


यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आज बुधवार को उम्मीदवारों की एक छठवीं सूची जारी की है। सपा की इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट छोड़ कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या की उम्मीदवारी का ऐलान हो गया है। पडरौना से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य की विधान सभा सीट बदल दी गई है और अब वह इस बार वह पडरौना की जगह कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से सपा सरकार के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र को टिकट दिया गया है। उनकी भी सीट बदली गई है। वह लखनऊ उत्तर सीट से चुनाव लड़ते थे। वहीं, कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को उतारा गया है। वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही सपा अब तक 275 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।



Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया