पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार पुलिस की गोली एक के पैर दूसरे के पेट में लगी


जौनपुर। थाना केराकत पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ं में जनपद जौनपुर का शातिर व दुर्दान्त अपराधी शैलेन्द्र यादव उर्फ एस0पी0 यादव ( 50 हजार का इनामिया ) तथा जनपद आजमगढ़ का 25 हजार का शातिर  इनामी अपराधी कमर रसीद पुत्र जफर रसीद गिरफ्तार , दौरान मुठभेड़ मे अभियुक्त कमर रसीद के पेट में व अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उर्फ एस0पी0 यादव के बाये पैर मे लगी गोली । अभियुक्त कमर रसीद के पास से एक 9 MM पिस्टल मय दो मैगजीन , 05 जिन्दा कारतुस तथा अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उर्फ एस0पी0 यादव के पास से एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर तथा मौके से 03 खोखा कारतुस 09 MM बरामद व एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद ।
पुलिस विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार 11 बजे रात्रि मे बेलाव पुल घाट के पास थाना केराकत पुलिस सर्विलांस टीम के साथ  संदिग्ध ब्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि उसी मध्य एक बजाज पल्सर रजि0 नं0 यू0पी0 62 सी0एफ0 5997 पर सवार तीन संदिग्ध ब्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिन्हे रोकने का प्रयास  किया गया जिस पर मोटरसाइकिल पर सवार ब्यक्तियो मे से कमर रसीद पुत्र जफर रसीद नि0 कयामुद्दीनपट्टी (परसहा) थाना निजामाबाद आजमगढ व शैलेन्द्र यादव उर्फ एस0पी0 पुत्र हरिश्चन्द्र  यादव नि0 कटका थाना सरपतहाँ जौनपुर द्वारा पुलिस बल को जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिस पर पुलिस बल द्वारा की गयी जबाबी कार्यवाही मे कमर रसीद के पेट व शैलेन्द्र यादव उर्फ एस0पी0 यादव के बाये पैर मे गोली लग गयी तथा एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा । तत्काल अभियुक्त गण कमर रसीद व शैलेन्द्र यादव उर्फ एस0पी0 यादव उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतू सी0एच0सी0 केराकत लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात डाक्टर द्वारा बी0एच0यू0 ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया साथ ही विधिक कार्यवाई की गयी है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड