जीएसटी टीम ने छापामारी कर जमा कराए छह लाख रुपए टैक्स

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक में क्षेत्र सिधवन में एक सीमेंट फैक्ट्री व एक बोरो बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार की शाम को वाराणसी एवं मिर्जापुर मंडल के जीएसटी कमिश्नर ने टीम के साथ छापा की कार्रवाई की। इस दौरान छह लाख रुपये टैक्स जमाया कराया गया।जीएसटी कमिश्नर मिर्जापुर एके सिंह व वाराणसी के अनिल सरोज ने शाम करीब पांच बजे छापा की कार्रवाई की। रात 12 बजे तक फाइलों को खंगालते रहे। नियमित जीएसटी टैक्स की जांच की गई। जिसमें तीन लाख 16 हजार कम टैक्स जमा होने का मामला प्रकाश में आने पर उसे जमा कराया गया। इसी तरह दूसरी कंपनी में जांच कर दो लाख 76 हजार रुपये जमा कराए गए। कमिश्नर ने अपनी टीम के साथ फैक्ट्री में जीएसटी की फाइलों की जांच की। कुछ फाइलों को अपने कस्टडी में लेते हुए विस्तार से जांच की। बताया कि फैक्ट्री में जीएसटी की चोरी का मामला सामने आया। जिसमें फाइलों एवं कंप्यूटर के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। यह जांच एक हफ्ते तक चलेगी। कितना जीएसटी चोरी किया है अभी ठीक से नहीं बताया जा सकता।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले