सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा,26 दिन में आया फैसला


विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट संतोष कुमार त्रिपाठी ने दुष्कर्म के एक मामले में मात्र 26 दिन के अंदर सुनवाई कर दोषी सुनील कुमार सोनकर निवासी जसवां थाना अहरौरा को 20 वर्ष की कैद की सजा सुनाई।

अभियोजन के अनुसार अहरौरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला के एक व्यक्ति ने 11 जुलाई 2023 को थाने में तहरीर दी थी। बताया कि सात जुलाई 2023 को दिन में वादी मुकदमा की लड़की पीड़िता जिसकी लगभग सात वर्ष है। खेत में स्थित जामुन के पेड़ के नीचे जामुन बीनने गई थी, जहां पर मौजूद सुनील कुमार सोनकर निवासी जसवा थाना अहरौरा ने पीड़िता के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म किया।


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। विशेष लोक अभियोजक सनातन सिंह ने कुल 10 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत कराए। न्यायालय ने 26 दिन के अंदर मुकदमे का निस्तारण करते हुए सुनील कुमार सोनकर को दोष सिद्ध ठहराते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। 30 हजार रुपये अर्थदंड लगाया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त