अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इण्डिया स्टूडेण्ट ब्रांच हुआ उद्घाटित


पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इण्डिया स्टूडेण्ट ब्रांच का उद्घाटन आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर (डा0) अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर (डा0)अनिल कुमार त्रिपाठी का स्वागत संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव एवं फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा0 बृजेश सिंह ने किया ।
संबोधन के दौरान डा0 अनिल कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को सीएसआई के महत्व के बारे जानकारी दी और निरंतर पढाई व क्लास में उपस्थिति के महत्व को बारीकी से समझाया। उन्होंने छात्रों को भौतिक क्लास व वर्चुवल क्लास के बीच होने वाले अंतर के बारे में जानकारी दी और छात्रों को अपने खाली समय या मिलने वाली छुट्टियों में किताबों को पढने के महत्व को समझाया। 
तत्पश्चात् सोसाइटी में छात्रों को विभिन्न पद प्रदान किये गये जिसमें अध्यक्ष शहजादा आसिफ, उपाध्यक्ष ऋशभ पाल, मेंटर वैश्णवी सिंह, कोशाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय, टेक्निकल हेड पारुल गुप्ता, प्रमोशनल हेड श्रेयस्कर जायसवाल, मीडिया सेल कोआर्डिनेटर दिव्य प्रकाश मौर्य और स्नेहा गुप्ता शामिल हैं। 
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि को संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कम्प्युटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष  डा0 प्रीति कुमारी सहित शिक्षक ई0 अभय मौर्य, ई0 अलका सिंह, डा0 अमृता मोहन, ई0सोनी ओझा, ई0कविता पटेल, ई0 अर्जुन मुखर्जी, ई0पंकज श्रीवास्तव, ई0अंकुर श्रीवास्तव, ई0अरविंद कुमार, ई0 सचिन कुमार व मनीश कुमार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश