मड़हा में सोते समय देर रात किसान की गला रेत कर हत्या परिवार में कोहराम, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

जनपद मिर्जापुर स्थित अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव में सो रहे एक किसान की सोमवार की देर रात गला रेट कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं पर सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक घटना की जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे थे।
खबर है कि टेडुआ  गांव निवासी 52  वर्षीय सोहन यादव घर के पास ही मड़ई में सो रहे थे पास में मवेशी बंधे थे। चारा काटने की मशीन भी थी। सोमवार देर रात को किसी ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह परिजनों ने खून से लतपथ शव को देखकर शोर मचाया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने अदलहाट पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई