डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला एक की मौके पर मौत दूसरा अस्पताल में जीवन मौत जूझ रहा,चालक गिरफ्तार



वाराणसी के क्षेत्र उगापुर गांव के समीप रविवार की सुबह वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ़्तार एक डंपर ने दूसरे डंपर से पास लेते समय एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया।
धक्का मारने वाले डंपर को चालक साहित ढकवा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक आशीष ऊर्फ छोटू पुत्र राम कुमार (23) गांव डेढ़गांव रेवतीपुर (गाजीपुर) का रहने वाला था। वह अपने एक संबंधी बजरंगी मौर्या पुत्र अशोक के साथ वाराणसी देर शाम माला-फूल लेने आया था। रविवार सुबह अपने बाईक बजाज सीटी 100 से घर गाजीपुर जा रहा था।
जैसे ही दोनों बाईक सवार उगापुर हाईवे के पास पहुंचे थे, इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा