बीएसए के निरीक्षण में हेडमास्टर मिली अनुपस्थित, फिर भी सब कुछ आल इज वेल


जौनपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने गुरूवार को विकास क्षेत्र सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय हौज मे पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीतू उपाध्याय आकस्मिक अवकाश पर मिली, सहायक अध्यापिका श्रीमती रचना सिंह चिकित्सकीय अवकाश पर रही व सहायक अध्यापिका श्रीमती पूजा मातृत्व अवकाश पर पायी गयी। विद्यालय में कार्यरत शेष अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 160 छात्रों के सापेक्ष 89 छात्र उपस्थित मिले। 
प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालय मे बनने वाले मध्यान्ह भोजन में दाल-रोटी बनी हुई प्राप्त हुयी। विद्यालय परिसर साफ-सुथरा पाया गया। बीएसए द्वारा कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रों से गणित के प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों द्वारा सटीक उत्तर दिया। छात्रों का अधिगम स्तर अच्छा पाया गया, परन्तु अधिकतर छात्रों द्वारा यूनिफार्म मे न होने के कारण बीएसए द्वारा मौके पर पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर प्रेरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्यालय के निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मध्य बेहतर तालमेल न पाये जाने के परिणाम स्वरूप मौके पर ही सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर विद्यालय के समस्त कर्मचारियों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।ब्लाक संसाधन केन्द्र बक्शा का निरीक्षण बीएसए द्वारा किया गया। ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कार्यरत समस्त कर्मचारी निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पाये गये। विकास खण्ड के समस्त परिषदीय विद्यालयों हेतु प्रिंट रिच सामग्री का वितरण किया जा रहा पाया गया। विकास खण्ड मे पुरानी फाइलों के बेहतर रख-रखाव एवं केंद्र प्रांगण की समुचित साफ-सफाई हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त कार्मिकों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बक्शा का औचक निरीक्षण अपरान्ह् 02.50 पर किया गया। विद्यालय मे कार्यरत समस्त कर्मचारी विद्यालय मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 98 छात्राओं के सापेक्ष 96 छात्रायें मौके पर उपस्थित पायी गयी। विद्यालय परिसर साफ-सुथरा पाया गया तथा विद्यालय मे छात्राओं को रोटेशन के अनुसार निर्धारित मीनू के क्रम में गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा पाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!