तीन माह से वेतन ना मिलने से बिजली कर्मियों पर संकट, भुखमरी की नौबत
होली से पहले वेतन की मांग, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी
बच्चों की फीस और घर का खर्च चलाना मुश्किल
लाइनमैनों का कहना है कि वेतन ना मिलने के कारण बच्चों की स्कूल फीस, घर का किराया, राशन-पानी जैसी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर पाना असंभव हो गया है। लगातार तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अधिकांश कर्मचारी भारी कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं।
होली से पहले वेतन की मांग, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द वेतन जारी करने की अपील की है, ताकि वे होली का त्योहार बिना किसी आर्थिक परेशानी के मना सकें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते वेतन नहीं मिला तो वे कार्य करने में असमर्थ होंगे और मजबूरन कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विभाग की चुप्पी पर सवाल
लाइनमैनों का आरोप है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद विभाग उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। अब स्थिति यह हो गई है कि अगर जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
अब देखना यह होगा कि विभाग इन निविदा कर्मियों की गुहार कब तक सुनता है और उनकी बकाया वेतन राशि जारी करता है या नहीं।
वेतन की मांग करने वालो मे अमृत लाल यादव ,राकेश कुमार यादव ,अजय यादव ,शिवम ,अनवर हुसैन ,नीरज मौर्या, रवि सरोज ,संतोष यादव ,भीम मौर्या, हिमांशु कन्नौजिया ,राजेश निरंजन यादव ,रतन कुमार ,महेंद्र कुमार, सुशील कुमार, विपिन कुमार, प्रवीण कुमार ,फैजी कुंदन ,अली मेंहदी, दिलीप कश्यप, अशोक शर्मा ,राजेश यादव ,तौकीर हसन, नेहाल धूरेंद्र मौर्या ,प्रेम चतुरवेदी मोहम्मद, जमाल, नारायण दास, जय प्रकाश, इत्यादि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment