सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में नवरात्रि के नौवें दिन धूमधाम से मां भगवती की पूजा

थरवई  /सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पण्डिला में रविवार को शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की भव्य पूजा-अर्चना और हवन का विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ  आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में विशेष रूप से सजावट की गई थी, जहां विधि-विधान के साथ मां भगवती की पूजा, हवन और आरती की गई।इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन केंद्र के पुजारी अंजनी तिवारी द्वारा कराया गया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा और श्रद्धा का भाव देखने को मिला।इस अवसर पर कमांडेंट डॉक्टर संजू सिंह, उप कमांडेंट पी.के. अटल, राकेश त्रिपाठी, के.के. झा, सहायक कमांडेंट धर्मनारायण, बोराणा, प्रभात पांडे, मनोज कुमार, प्रवेश शर्मा सहित कई अधिकारी, जवान, महिलाएं, बच्चे व अन्य श्रद्धालु कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम में सभी ने मिलकर मां भगवती से सुख, शांति और देश की सुरक्षा की प्रार्थना की। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर रहा।
     
   
                 कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।