96 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी में मेधावियों का हुआ सम्मान |

जौनपुर। 96 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी जौनपुर के द्वारा सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के कैडेटो को वाहिनी के द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को दिया गया जिन्होंने 12वीं कक्षा में 72% से ऊपर अंक प्राप्त किया और एनसीसी परेड में 95%  उपस्थिति तथा अग्रसर अध्ययन जारी रखने वाले कैडेटो को रुपए 6000 प्रति कैडेट, कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मान राशि के रूप में दिया गया। इनका चयन एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा राज्य स्तर पर किया जाता है। 

उक्त कैडेट राशि प्राप्त करने वाले एनसीसी कैडेट रूशाली यादव, कैडेट आशुतोष चौरसिया, कैडेट आजाद यादव, कैडेट गोल्डी यादव एवं कैडेट आंचल पाठक है, उक्त कार्यक्रम में कर्नल शंकर सिंह गौतम कमान अधिकारी 96 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन सिंह प्रशासनिक अधिकारी 96 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, मेजर डॉक्टर विमलेश कुमार पांडे एएनओ सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज, वाहिनी के सूबेदार मेजर गुरतेज सिंह, नायब सूबेदार विगेद्र कुमार सिंह, प्रधान सहायक जावेद अहमद एवं कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा