*जौनपुर जिले में नौकरी के नाम पर 11 लाख की ठगी, तीन नामजद के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।*


            
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत भटपुरा गांव निवासी एक बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी कर लेने के आरोप में दो शिक्षक व एक विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी बबलू ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप है कि वह बेरोजगार है। नौकरी की तलाश में भटक रहा था। किसी माध्यम से उसकी मुलाकात अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के जुड़ियापुर गांव निवासी शिक्षक अनिल तिवारी व उनके पड़ोसी शिक्षक शोभित उर्फ उज्जवल तिवारी से हुई। दोनों उसे लेकर सुल्तानपुर के अखंडनगर पावर हाउस पर तैनात जेई जियालाल के पास ले गए। उसने कहा कि नौकरी के लिए 10 से पंद्रह लाख खर्च होगा। रुपये देने के बाद नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। उसे छह लोगों का नियुक्ति पत्र भी दिखाया गया। 
जेई की बातों पर विश्वास कर बबलू ने अनिल तिवारी के खाते में अप्रैल 2019 में चार बार में 11 लाख रुपये भेज दिए थे। आरोप है कि एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद वह नियुक्ति पत्र मांगा तो उसे आज-कल कहकर टालते रहे। माह के बाद वर्ष बीतते गए, लेकिन उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिला।आरोप है कि बीते 11 अप्रैल को वह अपना पैसा वापस मांगने के लिए अनिल तिवारी के घर गया तो वहां शोभित तिवारी भी आ गए। दोनों ने उसे धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर भागने लगा तो उसे फिर पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना प्रभारी खुटहन मुन्नाराम पीड़ित ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
👇🏼👇🏼👇🏼
https://www.facebook.com/share/p/19ECFovWrD/

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम