दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग के शिविर का आयोजन


प्रयागराज / शुक्रवार को  
विकास खंड बहरिया के मुख्यालय पर  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का चिन्हांकन शिविर का आयोजन हुआ। चिन्हांकन शिविर में कुल 38 दिव्यांगजन का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमे 12 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बना, 04 लोगों का ट्राइसाइकिल के लिए चिन्हित किया, 09 लोगों का मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ तथा अन्य उपकरण के लिए दिव्यांगजन का रजिस्ट्रेशन किया गया 
चिन्हाकन शिविर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक मो० नासिर अली तथा लिपिक राजू, कृत्रिम अंग टेक्नीशियन दिनेश कुमार ने दिव्यांगजन का चिन्हांकन किया तथा इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल बोर्ड हेतु चिकित्सों की टीम उपस्थित रही जिसमे डॉक्टर आर०एस० मौर्या ऑर्थोसर्जन, डॉक्टर गोवर्धन प्रसाद नेत्रसर्जन, डॉक्टर राकेश पासवान साइक्लोजिस्ट, डॉक्टर सचिन नाक कान गाला रोग एवं डॉक्टर संकल्प शुक्ला आडियोलॉजिस्ट ।
जैनुल अख्तर समाज सेवी ने कहा जो 
जिस लायक है उनको मिलना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त, 232 लोग सवार

*जौनपुर में आकाशीय बिजली ने बरसाया कहरदो सगे भाई सहित 6 लोगों की हुई मौत*

*पहले गले में माला पहनाया, फिर नेता जी का कालर पकड़कर कर दिया थपेड़ों से पिटाई, .....जौनपुर में सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष को पीटने का विडिओ वायरल।*