जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में बिना तलाक दूसरी शादी रचाने पहुंचा दूल्हा, पहली पत्नी ने रुकवाई शादी।

जौनपुर : जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के संभलगंज (लेदुका) गांव में शनिवार की रात एक दूल्हा बिना अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए दूसरी शादी रचाने बारात लेकर पहुंचा। विवाह मंडप में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ऐन वक्त पर पहली पत्नी ने पुलिस के साथ पहुंचकर शादी की रस्में रुकवा दीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गोधना थाना मीरगंज निवासी तूफान सिंह चौहान की बारात शनिवार को संभलगंज (लेदुका) आई थी। मंडप में दूल्हा पूरी तैयारी के साथ पहुंच चुका था, तभी अचानक उसकी पहली पत्नी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दावा किया कि वह अब भी उसकी कानूनी पत्नी है, क्योंकि अभी तलाक की कोई वैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।
पहली पत्नी के खुलासे से लड़की पक्ष में भारी नाराजगी फैल गई। उन्होंने मौके पर ही दूल्हा तूफान सिंह और उसके पिता ओम प्रकाश चौहान को बंधक बना लिया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर कोतवाली ले गई।
कोतवाली में देर रात तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चली। काफी बहस और विचार-विमर्श के बाद तूफान सिंह ने शादी न करने का निर्णय लिया और उत्पन्न हालात में हुए शादी के खर्च की भरपाई करने पर सहमति जताई। बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते से सुलहनामा तैयार कराकर मामले को शांत कराया गया।
बदलापुर कोतवाल ने बताया कि अब तक किसी पक्ष द्वारा लिखित तहरीर नहीं दी गई है। यदि कोई शिकायत आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प