जौनपुर जिले के बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए अधिक्षक बनाए गए डॉ. अरविंद कुमार पांडेय
जौनपुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में नए अधीक्षक की हुई तैनाती। शासन के निर्देश पर डॉ. अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को बतौर अधीक्षक पदभार ग्रहण किया। इससे पहले सीएचसी बदलापुर के क्षेत्र के चाहते और लोकप्रिय अधीक्षक डॉ. संजय दुबे प्रशिक्षण हेतु अवकाश पर गए हुए थे, जिसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था।
जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने अंतरिम व्यवस्था के तहत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव को कार्यवाहक अधीक्षक नियुक्त किया था। लेकिन अब शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. अरविंद कुमार पांडे को स्थाई रूप से अधीक्षक नियुक्त किया गया।
नए अधीक्षक की नियुक्ति से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार की उम्मीद है। CHC बदलापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और जनसामान्य को गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने के लिए डॉ. पांडे के अनुभव और नेतृत्व को अहम माना जा रहा है, ब्यवहार और स्वभाव लोगों में बहुत अच्छा देखा जाता है लोग इन्हें अच्छे स्वभाव के चलते काफी पसंद करते देखा जाता है।
Comments
Post a Comment