रिजर्व पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित — पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

जौनपुर। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित बहुद्देशीय हाल में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव की उपस्थिति में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर रक्तदान किया और यह संदेश दिया कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है
इस मौके पर जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सैफ खान ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि इससे अनगिनत लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सेवा है, बल्कि यह समाज के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। उन्होंने पुलिस कर्मियों की इस सामाजिक पहल की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया।

शिविर के दौरान चिकित्सक दल द्वारा रक्तदान के पश्चात सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में पुलिस लाइन के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य कार्मिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे शिविर का माहौल सेवा भावना और उत्साह से परिपूर्ण रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

*जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण*