जौनपुर: वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे तीन युवकों की बाइक दुर्घटना में दो की मौत, गावों में छाया मातम


जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में रविवार रात लगभग 9 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में घायल एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों युवक एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।

हादसे में अमावा, थाना दीदारगंज (आजमगढ़) निवासी शशांक सिंह पुत्र दीपक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 19 वर्षीय प्रियांशु पुत्र सतीश कुमार निवासी सिकरौर, थाना सरायमीर और आयुष कुमार यादव पुत्र दीपक यादव निवासी इटौरी, थाना सराय ख्वाजा गंभीर रूप से घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल आयुष कुमार ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 1:30 बजे दम तोड़ दिया।

बताया गया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दो युवकों की मौत की सूचना उनके गांवों में पहुंचते ही कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शशांक सिंह के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी मौत से दीपक सिंह के घर का चिराग बुझ गया है।

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई