बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना परिणाम,टाप टेन की सूची जारी


लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 (U.P. Joint Entrance Examination B.Ed. 2020-22) का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in  पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स लॉग इन कर अपने नंबर,  स्टेट और कैटेगरी रैंक भी देख सकेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट में चेयरमैन के हवाले से लिखा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते इस बार उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed. 2020-22 राज्य के 73 जनपदों में कराई गई है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ध्यान रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 के लिए कुल चार लाख 31 हजार 904 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से तीन लाख 57 हजार 701 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए और तकरीबन 74 हजार 203 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 3 लाख 56 हजार 946 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जबकि पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया गया।
बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की  उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 के रिजल्ट में सीतापुर के पंकज कुमार ने टॉप किया है। पंकज 299.333 नंबर के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहे। जबकि अजय कुमार 295 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
कुलपति के मुताबिक, ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तारीखें और सभी जरूरी जानकारियां यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। कैंडिडेट्स के लिए तमाम महाविद्यालयों की सीटों का आवंटन आवेदन पत्र में भरी डिटेल के मुताबिक किया जाएगा।
U.P. B.Ed Result 2020-22 टॉप 10 की लिस्ट

1  पंकज कुमार 299.333 सीतापुर
2  अजय कुमार 295 सीतामढी
3  अमर सिंह 294.666 आजमगढ़
4  मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी
5  सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई
6  प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर
7  ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ
8  मोहम्मद अजमान खान 288 मेरठ
9  नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद
10  राम अवतार 287.666 आगरा

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने