कहानियों से नई प्रेरणा और उर्जा मिलती है - प्रधानमंत्री मोदी



 जौनपुर। 69वें मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में आज पीएम मोदी ने कोरोना संकट, किसान, परिवार, कथा-कहानी और कहानीकारों पर प्रमुख रूप से चर्चा की, मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है, जो जमीन से जितना जुड़ा होता है, वो बड़े से बड़े तूफानों में भी अडिग रहता है कोरोना के इस कठिन समय में हमारा कृषि क्षेत्र, हमारा किसान इसका जीवंत उदाहरण है उन्होंने कहा कि देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान, हमारे गांव, आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं, ये मजबूत होंगे तो आत्मनिर्भर भारत की नीवं मजबूत होगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हरियाणा के एक किसान भाई ने मुझे बताया कि कैसे एक समय था जब उन्हें मंडी से बाहर अपने फल और सब्जियां बेचने में दिक्कत आती थी, लेकिन 2014 में फल और सब्जियों को एपीएमसी से बाहर कर दिया गया, इसका उन्हें और आसपास के साथी किसानों को बहुत फायदा हुआ, 3-4 साल पहले ही महाराष्ट्र में फल और सब्जियों को एपीएमसी के दायरे से बाहर किया गया था, इस बदलाव ने महाराष्ट्र के फल और सब्जी उगाने वाले किसानों की स्थिति बदली है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक किसानों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली और बिचौलियों को राजनीतिक संरक्षण देने वाली पार्टियों को किसानों को मिली स्वतंत्रता हजम नहीं हो रही है, उन्होंने आगे कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो विधायें बनाई थी, वो आज भी कितनी महत्वपूर्ण हैं और जब नहीं होती हैं तो कितनी कमी महसूस होती है, हर परिवार में कोई न कोई बुजुर्ग कहानियां सुनाया करते थे और घर में नई प्रेरणा, नई ऊर्जा भर देते थे, उन्होंने कहा कि कहानियों का इतिहास उतना ही पुराना है जितनी कि मानव सभ्यता। उक्त अवसर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ताओ के साथ मल्हनी विधानसभा के पांचों मण्डल अध्यक्ष क्रमशः जितेन्द्र मिश्रा, नरेंद्र विश्वकर्मा, भूपेश सिंह, अजय मिश्रा, शैलेस सिंह, रामनाथ सिंह, उमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नूतन सिंह छोटू,  सत्यम श्रीवास्तव गीरिश श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची