न्याय चला निर्धन से मिलने योजना के तहत जेल बन्दीयों को विधिक जानकारी



जौनपुर । न्याय चला निर्धन से मिलने के नारे के साथ उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रदान किया गया। साथ ही जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। मो0 फिरोज, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, द्वारा बन्दियों को मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी गयी, महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे मे बताते हुए कहा कि राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण के निर्देशानुसार उनके मुकदमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी, साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं अक्षम व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। अपनी समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करावे ताकि समय से उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया