एयर पोर्ट से लगभग 17 लाख रुपये सोना महिला यात्री से बरामद,जांच जारी


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम विभाग की एक टीम ने 355.65 ग्राम सोना बरामद किया है। यह सोना एक महिला यात्री से बरामद किया गया है। जिसे अधिकारियों ने शक होने पर एयरपोर्ट पर रोक लिया था। जिसके बाद उससे पूछताछ हुई और पूरे मामले की जांच की गई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान हरे मोतियों की माला में मोतियों की प्रत्येक जोड़ी के बीच छोटे निकल लेपित 136 पीके गोल्ड चैलेंज का इस्तेमाल किया गया था। पता लगने से बचने के लिए महिला ने सोने की पायल भी ग्रे धातु से कोट की हुई थी। कस्टम टीम को बरामद 355.65 ग्राम वजन का सोना, जिसकी कीमत 16,71,631 रुपये आंकी गई है। महिला यात्री से पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम