एयर पोर्ट से लगभग 17 लाख रुपये सोना महिला यात्री से बरामद,जांच जारी


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम विभाग की एक टीम ने 355.65 ग्राम सोना बरामद किया है। यह सोना एक महिला यात्री से बरामद किया गया है। जिसे अधिकारियों ने शक होने पर एयरपोर्ट पर रोक लिया था। जिसके बाद उससे पूछताछ हुई और पूरे मामले की जांच की गई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान हरे मोतियों की माला में मोतियों की प्रत्येक जोड़ी के बीच छोटे निकल लेपित 136 पीके गोल्ड चैलेंज का इस्तेमाल किया गया था। पता लगने से बचने के लिए महिला ने सोने की पायल भी ग्रे धातु से कोट की हुई थी। कस्टम टीम को बरामद 355.65 ग्राम वजन का सोना, जिसकी कीमत 16,71,631 रुपये आंकी गई है। महिला यात्री से पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार