पोस्ट मार्टम से स्पष्ट हो गया कि सत्य प्रकाश मिश्रा की गोली मार कर ही हत्या की गयी थी



जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र स्थित पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार के पास चक कुतबी गांव के निवासी सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ वकील के लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद स्पष्ट हो गया है कि उसे गोली मार गयी थी। जबकि घटना के पश्चात जब सत्य प्रकाश मिश्रा को घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले जाया गया था तो वहां पर तैनात चिकित्सक डा ओमप्रकाश गौतम ने इस घटना को वाहन दुर्घटना बताया था। 
यहाँ बता दे कि विगत 18 फरवरी 21 गुरुवार को सायं काल 7बजे के आसपास राहगीरों के जरिए पुलिस सूचित हुईं कि पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार के पास मोड़ पर एक व्यक्ति लहू लुहान पड़ा है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को लेकर सीएचसी खुटहन चली गयी और युवक की शिनाख्त सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ वकील के रूप में हुईं थी। ग्रामीण कहते रहे कि गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी लेकिन चिकित्सक के बयान पर मामला संदिग्ध हो गया था। 
पुलिस ने मृतक सत्य प्रकाश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो गया कि सत्य प्रकाश की गोली मार कर हत्या किया गया है। एक गोली उसके सर में  लगी थी दूसरी गोली उसके पेट में फांसी मिली । हत्या का कारण क्या हो सकता है यह तो विवेचना के बाद स्पष्ट हो सकेगा लेकिन पुलिस मृतक के परिजनों को बुला कर उनकी तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है 
थाना प्रभारी खुटहन का कहना है कि भले ही यह ब्लाइन्ड मर्डर है लेकिन जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा। पुलिस अपनी विवेचना की शुरुआत में सत्य प्रकाश के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर आने वाले व्यक्ति की खोज शुरू कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि सत्य प्रकाश के साथ आने वाले व्यक्ति को मिलते ही घटना का खुलासा संभव है। हलांकि पुलिस आसपास इलाके के सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।    

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम