अहिल्याबाई ने मानवता के लिए किया था अपना जीवन समर्पित- लालबहादुर यादव



सपा ने मनाई अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयन्ती 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जंयती समारोह मनाई गई अध्यक्षता करते जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहां अहिल्याबाई एक स्त्री होकर भी उन्होंने न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किया अपूर्ति समस्त पीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया वह एक उज्जवल चरित्र वाली पतिव्रता नारी ममतामई मां तथा उदार विचारों वाली महिला थी अहिल्याबाई होल्कर सेवा सरलता सादगी मातृभूमि की सच्ची सेविका थी इंदौर घराने की महारानी बनने के बाद भी अभिमान उन्हें छू तक नहीं पाया अहिल्याबाई का जन्म 1735 में महाराष्ट्र की ग्राम पाथडरी में हुआ था उनके पिता मनकोजी सिंधिया एक सामान किसान थे सादगी और धर्म निष्ठा से जीवन जीने वाले मनकोजी की अहिल्याबाई एकमात्र संतान थी अहिल्याबाई एक बुद्धिमान तीक्षण सोच और स्वस्फूर्त शासक के तौर पर याद किया जाता है हर दिन वह अपनी प्रजा से बात करती थी उनकी समस्या सुनती थी उनके कालखंड में रानी अहिल्याबाई ने ऐसे कई काम किए कि लोग आज भी उनका नाम लेते हैं अपने साम्राज्य को उन्होंने समृद्ध बनाया उन्होंने सरकारी पैसा बेहद बुद्धिमानी से कई किले विश्राम गृह, कुएं और सड़कें बनवाने पर खर्च किया उन्होंने बहुत से मंदिर का निर्माण किया। उन्होंने कई मंदिरों का जीर्णोद्धार किया  अहिल्याबाई होल्कर ने सदैव आत्मा का जीवन दिया आलिया बाई होल्कर आज शरीर रूप से हमारे बीच नहीं है किंतु सद्विचारों  एवं आत्मा के रूप में हमारे बीच सदैव अमर रहेंगीं समारोह में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम,रामधारी पाल,राजदेव पाल,श्रवण जयसवाल,हिरालाल विश्कर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, सुभाष पाल,गप्पू मौर्य, भानु प्रताप मौर्य,लालबहादुर पाल,अविषेक यादव, विकास यादव, बाबा यादव, सोचन राम विश्कर्मा, मेवालाल गौतम,सोनी यादव, डा जग बहादुर यादव,संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया