गेहूँ खरीद को लेकर डीएम जौनपुर ने दिया यह शख्त आदेश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गेहूं खरीद एवं धान की सीएमआर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के संबंध में निर्देश दिया कि सभी क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन खरीद कराना सुनिश्चित किया जाए, जिन केंद्रों पर अब तक खरीद नहीं हो पाई है केंद्र प्रभारी तत्काल खरीद कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र पर खरीद नहीं हो रही है तो केंद्र प्रभारी संबंधित गांव में जाकर खरीद कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गेहूं/सीएमआर की समीक्षा बैठक प्रतिदिन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश द्वारा की जाएगी।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि 15 मई तक धान के सी एम आर के प्रेषण नहीं हुआ तो संबंधित मील मालिकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, डिप्टी आरएमओ, नृपञ्जय पाठक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अरुण वर्मा एवं समस्त पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार