सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत यादव सहित सात अभियुक्तो को आजीवन कारावास की सजा एवं 5 लाख रुपए का अर्थ दन्ड



जौनपुर। पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक बाहुबली नेता उमाकांत यादव के खिलाफ लगभग 27 सालों बाद हत्याकांड के एक मामले में फैसला हो सका है। हत्याकांड के इस केस में पूर्व सांसद उमाकांत सहित 07 अभियुक्त को अपर सत्र न्यायधीश तृतीय एमपी एमएलए कोर्ट शरद कुमार त्रिपाठी ने गत 06 अगस्त को दोषी करार दे दिया था। आज सभी अभियुक्तो को सायंकाल  04 बजे आजीवन कारावास की सजा सुना दिया है। साथ ही 05 लाख रुपए के अर्थ दन्ड से दण्डित किया है। हलांकि अभियुक्त गण जिला कारागार में पहले से निरूद्ध चल रहे है।


यहां बता दे कि चार फरवरी 1995 को शाहगंज जीआरपी थाना पर अभियुक्त गण ने दिन दहाड़े गोलियां बरसा कर सिपाही अजय सिंह को मौत की नींद सुला दिया था। घटना की तहरीर लल्लन सिंह हेड कांस्टेबल ने दिया था जिसके आधार पर मुकदमा अन्तर्गत धारा 147 148 149 332 333 324 325 427 307 302 आईपीसी तथा 7 CLA act के तहत पंजीकृत हुआ था। विवेचना के पश्चात चार्ज सीट न्यायालय प्रेषित किया था। तभी से लगातार मुकदमे में साक्ष्य और गवाही चल रही थी। मुकदमे का अन्तिम फैसला आने में 27 साल बीत गये।
विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट जौनपुर मे विचाराधीन प्रकरण स्टेट बनाम उमाकांत यादव व अन्य अंतर्गत धारा 147 148 149 332 333 324 325 427 307 302 आईपीसी तथा 7 CLA act  थाना शाहगंज जिला जौनपुर प्रकरण घटना दिनांक 4/2/ 1995 शाहगंज जीआरपी पुलिस चौकी पर अंधाधुंध फायरिंग कर अपने ड्राइवर राजकुमार को छुड़ा ले जाने तथा कांस्टेबल अजय कुमार सिंह की मृत्यु होने व कांस्टेबल लल्लन सिंह एवं रेलवे कर्मचारी निर्मल वाटसन एवं एक यात्री भारत लाल के गंभीर रूप से घायल  होने के प्रकरण में न्यायालय ने  अभियुक्त उमाकांत यादव पूर्व सांसद ,बच्चू लाल यादव, राजकुमार, धर्मराज, सूबेदार तथा महेंद्र प्रसाद वर्मा एवं सभाजीत पाल को दोषी करार दिया।  अभियुक्त उमाकांत यादव को एवं बच्चू लाल यादव राजकुमार धर्मराज सूबेदार महेंद्र प्रसाद वर्मा तथा सुभाजित पाल को धारा 302 में आजीवन कारावास 307 में 10 साल कीण कारावास 337 में 5 साल 148 में 2 साल का कारावास 427 में 1 साल का कठोर सात सहेली में 3 माह का 325 में 224 में केवल राजकुमार को 302 में ₹5 लाख रुपए का जुर्माना अन्य मुद्दों पर 20000 का जुर्माना आधी धनराशि मृतकों को और 50 50 हजार घायलों को देने का आदेश दिया है।
अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 19 गवाहों को परिक्षित कराया गया अभियोजन की तरफ से सशक्त पैरवी डी जी सी क्रिमिनल अनिल सिंह  तथा सहायक अभियोजनक लाल बहादुर पाल एसपीओ सीबीसीआईडी वाराणसी मंडल मृत्युंजय सिंह जी ने की मामले की विवेचना सीबीसीआईडी द्वारा की गई।यहा बता दे कि उमाकांत यादव विगत 22 अप्रैल से ही जेल में बन्द है।
बसपा से मछलीशहर से एक बार सांसद बने उमाकांत यादव की गिनती बाहुबली नेताओं में होती है। वे खुटहन से लगातार तीन बार विधायक रहे।  उमाकांत यादव 1991 में बसपा से खुटहन विधानसभा (अब शाहगंज विधानसभा) से विधायक बने थे। इसके बाद 1993 में वे सपा-बसपा गठबंधन से दूसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए थे। 1996 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन टूटने के बाद उमाकांत यादव बसपा का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए और खुटहन से सपा के ही टिकट पर विधायक बने थे।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश