जफराबाद विधायक को हार्ट अटैक फस्टेड के बाद, मेदान्ता के लिए रेफर


जौनपुर। जफराबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय को आज हृदयाघात हुआ आनन फानन में उन्हे जनपद मुख्यालय स्थित आशादीप अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक वीएस उपाध्याय को दिखाया गया। यहा पर विधायक श्री राय का प्रथम उपचार कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए मेदान्ता अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। 
यहां बता दे कि यह विधायक को पहला अटैक माना जा रहा है। खबर जारी किये जाने तक उनकी हालत गंभीर बतायी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली