इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौ जजों की नियुक्ति, भारत सरकार ने जारी की अधिसूचना


इलाहाबाद हाईकोर्ट में लोअर ज्यूडिशियरी के नौ जजों की हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की गई है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी राजिंदर कश्यप ने आज जारी की। इन नवनियुक्त नौ जजों में से पांच की नियुक्ति अपर न्यायाधीश के रूप में 2 वर्ष के लिए की गई है, जबकि चार जजों की नियुक्ति उनका कार्यकाल दो वर्ष से कम होने के कारण उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 62 वर्ष रिटायरमेंट होने की तारीख तक की गई है।
नवनियुक्त अपर न्यायाधीशों के नाम हैं। एएच इदरीशी, राम मनोहर नारायण मिश्र, मयंक कुमार जैन, सुरेंद्र सिंह प्रथम, एवं नलिन कुमार श्रीवास्तव। इन सभी अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गई है। शेष चार न्यायाधीशों की नियुक्ति जिनका कार्यकाल 2 वर्ष से कम है उनके नाम हैं रेनू अग्रवाल, ज्योत्सना शर्मा, शिवशंकर प्रसाद एवं गजेंद्र कुमार। मालूम हो अभी हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट में बार से दो न्यायाधीशों  की नियुक्ति भारत सरकार ने की थी।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची