सावधान: यूपी में वर्तमान समय में 98 कोरोना के मरीज मिले,वाराणसी में सबसे अधिक



यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। गोंडा में दो रोगी मिले हैं और गाजियाबाद, अमेठी व फर्रुखाबाद में एक-एक मरीज मिला है। अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 98 हो गई है।

इस समय सबसे ज्यादा 33 मरीज वाराणसी में हैं, रायबरेली में 12, मेरठ में सात, गाजियाबाद में छह, गोंडा व कुशीनगर में पांच-पांच रोगी हैं।

अंबेडकर नगर में चार कोरोना मरीज हैं। तीन जिले अमरोहा, एटा व लखनऊ में तीन-तीन मरीज हैं।

चार जिले कन्नौज, संभल, सिद्धार्थनगर और सीतापुर में चार-चार रोगी हैं।

वहीं जिन नौ जिलों में कोरोना के एक-एक मरीज हैं उनमें अमेठी, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्ध नगर, जालौन, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी और रामपुर में एक-एक मरीज है।

वहीं 52 जिलों में इस समय कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। वहीं लखीमपुर खीरी में दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं।


बीते 24 घंटे में 28602 लोगों की कोरोना जांच की गई। बीते 24 घंटे का पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है।

यूपी में छह मार्च 2020 को कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी। तब से लेकर अभी तक कुल 21.28 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 21.04 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। यानी कुल रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत है। बीते लगभग तीन वर्षों में 23633 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार