गो आश्रय स्थल प्यारेपुर का निरीक्षण कर डीएम ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई का दिया आदेश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कान्हा गो-आश्रय स्थल प्यारेपुर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया कि गो-आश्रय स्थल में 190 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहे और तिरपाल एवं बोरे पशुओं के लिए उपलब्ध रहें।  
जिलाधिकारी के द्वारा गो-आश्रय स्थल के निर्माण के जाँच के संबंध में एक टीम गठित की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं एक अन्य जिला स्तरीय अधिकारी की टीम के द्वारा गुणवत्ता की जांच की जाएगी और खराब गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली