राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 36242 मामलें हुए निस्तारित



जौनपुर। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन तथा ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देख-रेख में जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। 
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित 2637 एवं राजस्व न्यायालयों तथा प्रशासन के अन्य विभागों में 33605 अर्थात कुल 36242 मामलें निस्तारित हुए तथा समझौता राशि कुल रू0 189565870 रुपये की गई।पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण भूदेव सिंह गौतम द्वारा क्षतिपूर्ति के 115 मुकदमें लगाये गये जिनमें से 104 मामलों का निस्तारण कराते हुए कुल रू० 66136000 रुपये की धनराशि क्षतिपूर्ति याचीगण को दिलायी गयी।पारिवारिक न्यायालयो द्वारा 197 मुकदमों को निस्तारित किया गया जिसमें पीड़ि़ता को मु० 17198704 रूपये की समझौता राशि प्रदान करायी गयी। न्यायालय विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट द्वारा विद्युत से सम्बन्धित कुल 62 वाद निस्तारित किये गये।
विभिन्न मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा 1905 शमनीय फौजदारी वादों को निस्तारित किया गया जिनमें रू० 734190 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। एन0 आई0 एक्ट के 13 मामलें जिसमें समझौता राशि रू० 1759994 तथा अन्य प्रकार के 235 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता राशि रू० 6050 दिलाया गया।
सिविल न्यायालय द्वारा कुल 121 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें उत्तराधिकार के मामलों में मु० 14154504 रूपये का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।प्री-लिटिगेशन स्तर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं पुलिस विभाग द्वारा भी मामलों का निस्तारण कराया गया, जिसमें राजस्व न्यायालयों फौजदारी के 25739 वादों, राजस्व के 3545 वाद, स्टाम्प वाद के 10 वाद जिसमें रू० 395490 समझौता राशि अधिरोपित किया गया एवं अन्य प्रकार के 3555, व नगर पालिका द्वारा जलकर से सम्बन्धित 24 वादों, विद्युत बिल से सम्बन्धित 38 वादों मामलों का निस्तारण किया गया। बैंक/ फाइनेंस कम्पनी एवं बी0एस0एन0एल0 आदि के रिकवरी से सम्बन्धित 1028 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किये गये तथा जिसमें मु० 89180988 रुपये का समझौता किया गया।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 36242 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल रू० 189565870 रुपये की धनराशि पर समझौता किया गया। 
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर प्रधान न्यायाधीशगण, समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत तथा अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त