आन्दोलित छात्रो ने कुलसचिव के उपर फेंकी स्याही,एफआईआर दर्ज




इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र की चीफ प्राक्टर कार्यालय में पिटाई का आडियो प्रसारित होने के बाद हंगामा चल रहा है। छात्रों ने गुरुवार की शाम कुलसचिव प्रो. एनके शुक्ल के ऊपर स्याही फेंक दी। इससे अफरा-तफरी मच गई है।
पुलिस सुरक्षा में कुलसचिव को विश्वविद्यालय से बाहर ले जाया गया, लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्र अभिषेक कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया था कि चीफ प्राक्टर ने उसको कार्यालय बुलाकर सहायक प्राक्टरों और चौकी इंचार्ज के साथ बर्बरता पूर्वक पीटा था। इवि प्रशासन शुरू में पिटाई से इन्कार करता रहा, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। इधर, बुधवार को एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद छात्र भड़क गए।
गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने लाइब्रेरी गेट पर और अंदर धरना प्रदर्शन किया। कुलसचिव प्रो. एनके शुक्ला छात्रों से वार्तालाप करने पहुंचे। जहां छात्रों से उनकी तीखी नोंकझाेंक हुई। इसके बाद जब वह जाने लगे तो किसी छात्र ने उनपर स्याही फेंक दी। कुलसचिव ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अभद्रता का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश