कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी आफिस के बाबू को रंगेहाथ घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


जौनपुर। एंटी करप्शन की टीम ने आज  जनपद जौनपुर में फिर दबिश देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी आफिस के क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
खबर है कि ट्रेजरी का बाबू दयाराम गुप्ता जो सरकारी लोगो से घुसखोरी करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहा था। सिचाई विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी के एलटीए का 30 हजार रुपए देने के लिए पांच हजार रुपए का घूस मांग रहा था बगैर घूस के काम करने को तैयार नहीं था। पीड़ित व्यक्ति एंटी करप्शन की टीम से सम्पर्क किया और घूसखोर बाबू के कृत्य की जानकारी दिया।एंटी करप्शन टीम आज गुरुवार को बाद दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी आफिस के पास पहुंच कर पीड़ित से बाबू को पांच हजार रुपए भेजवाया बाबू को पैसा पकड़ते ही तत्काल बाबू दयाराम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और थाना लाइन बाजार पर ले जाकर वधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेजवा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश