जानिए आखिर परिवहन मंत्री ने रोडवेज की बस को क्यों सीज कराया,मंत्री की इस कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप


जनपद प्रयागराज स्थित होलागढ़ के राम कुमार शुक्ल इंटर कॉलेज के समारोह में शामिल होने पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रास्ते में शक के आधार पर एक बस को रोकवा कर जांच की। इसके बाद उसे सीज कर दिया। परिवहन मंत्री शाम करीब चार बजे वह ज्ञानपुर के लिए निकले। इस दौरान रास्ते में सोरांव के पास एक डबल डेकर बस को झुकी हुई देखकर उन्हें कुछ संदेह हुआ। उन्होंने मौके पर बस को रोका।
जांच के दौरान पता चला कि बस का पिछला बायां टायर फटा हुआ था और चेचिस झुकी हुई थी। इसके अलावा बस का बैलून भी फट चुका था। बस दिल्ली से बिहार औरंगाबाद जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि बस 55 सीटर थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। बस में काफी फल लदा हुआ था।
पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर धीरे-धीरे बस चलाते हुए परिचित की पेट्रोल टंकी ढूंढ रहा था। मंत्री ने यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ की बात सामने आने पर बस को सीज कर दिया। उन्होंने को किसी और साधन से औरंगाबाद भेजने को कहा। इस दौरान उनके साथ मौजूद पीटीओ रणवीर सिंह ने यात्रियों को रोडवेज बस से रवाना करते हुए बस को हंडिया टोल के पास सीज कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली