सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत परिवार में मचा कोहराम


जौनपुर। थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित बछुवार गांव में स्थित हाईवे पर 05 दिसम्बर 24 गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। मिली खबर के अनुसार क्षेत्र के मेढ़ा गांव निवासी पशु चिकित्सक दानबहादुर अपने बाइक से ढकवा की तरफ जा रहे थे। बछुवार गांव पहुंचे थे कि सुल्तानपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई।
दुर्घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने तत्काल चिकित्सक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ पर पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक अभिषेक वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ अभिषेक वर्मा ने बताया कि हेड इंजरी की वजह से इनके सर में गंभीर चोट आई जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक प्राइवेट पशु चिकित्सक के रूप में कार्य करते हुए अपने परिवार का जीविकोपार्जन चला रहे थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह