नाबालिग किशोरी का दुष्कर्मी अभियुक्त गिरफ्तार पहुंच गया सलाखों के पीछे जेल


जौनपुर। जनपद के थाना खेतासराय क्षेत्र के रूधौली स्थित पंचायत भवन में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी सचिन विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 253/24 धारा 351 (3) बीएनएस व 5(जी)/6 पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त उपरोक्त को कलवरिया पोखरे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।
बता दे बीते 04 दिसम्बर को नाबालिग किशोरी के साथ अभियुक्त उपरोक्त ने पंचायत भवन में ले जाकर दुष्कर्म किया था। घटना की खबर लगने पर किशोरी के पिता ने थाना हाजा में नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज करने के पश्चात पुलिस अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी आज शुक्रवार 06 दिसम्बर को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?