महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला प्रशासन ने डां भीमराव अंबेडकर को किया याद,दी श्रद्धांजलि


जौनपुर। बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की गयी।  
अम्बेडकर तिराहे पर स्थापित डा0 भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्वाजंली दी गयी। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए आज का दिन प्रेरणा का दिन है, बाबा साहब ने भारत वर्ष के साथ साथ पूरे विश्व को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है। कोई भी व्यक्ति धर्म जाति से ऊपर उठकर अपने ज्ञान और प्रतिभा की बदौलत आगे बढकर अपने देश का गौरव ब़ढा सकता है। बाबा साहब ने महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया, छुआछूत को मिटानें का संकल्प लिया।
जिलाधिकारी ने बाबा साहब को नमन करते हुए अपील किया कि हमें संविधान ने जो अधिकार दिया है, उसका पालन करें तो कोई भी व्यक्ति अपनी गरिमा से वचित नही रहेगा और भारत के विकास में अपना योगदान देगा।
जिलाधिकारी के द्वारा सफाई मित्रों मनोज, विनोद, दिनेश, चंदा सहित अन्य को माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि हमारे स्वच्छता प्रहरी इसी प्रकार कार्य करते हुए जनपद को स्वच्छ, स्वस्थ और निर्मल बनाने का कार्य करें। 
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डा0 भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?