भारत - पाकिस्तान का महामुकाबला आज दोपहर 2:30PM



 सच खबरें : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम साबित होने वाला है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया करेगी बदलाव? प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह पक्की
भारत बनाम पाकिस्तान 
 भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया था. उसने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी. जबकि पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में इस मुकाबले के लिए बदलाव किया जा सकता है. जबकि टीम इंडिया संभवत: किसी तरह का बदलाव नहीं चाहती है 
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को बुखार है. वे इसी वजह से प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं थे. हालांकि पंत पहले मैच में भी नहीं खेले थे. लिहाजा पाकिस्तान के खिलाफ भी विकेटकीपर बैटर केएल राहुल मैदान पर उतर सकते हैं. उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की अहम पारी खेली थी. उन्होंने शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई थी.

टीम इंडिया का विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप -

भारतीय के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. गिल ने शतक जड़ा था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या की जगह लगभग तय है. 
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव -
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. टीम में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की जगह लगभग तय है. मोहम्मद रिजवान टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,