*पीएम किसान योजना के तहत 5 मई से लेकर 31मई तक आयोजित किए जाएंगे कैंप*

जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए जनपद की प्रत्येक ग्राम स्तर पर 31मई तक सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में किसान नए आवेदन के साथ ही ई – केवाईसी,भूमि सत्यापन, फार्मर रजिस्ट्री (किसान आईडी) और आधार सीडिंग इत्यादि का काम करा सकेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू हुए कई साल बीत जाने के बाद भी कई कारणों से अभी तक अनेकों किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जा सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किया जा रहे हैं, इसी कड़ी में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के निर्देश पर पीएम किसान योजना के अंतर्गत जनपद की प्रत्येक ग्राम स्तर पर 5 मई से 31 मई 2025 तक सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा, इन सैचुरेशन कैंपों में प्रत्येक ग्राम से संबंधित विलेज नोडल अधिकारी (VNO), लेखपाल, जन सेवा केंद्र (सीएससी) के संचालक पंचायत सहायक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के समन्यवक उपस्थित रहेंगे। ऐसे किसान जो योजना की पात्रता रखते हैं परंतु योजना अंतर्गत आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके नए आवेदन सीएससी केंद्रों पर हो सकेंगे।
किसानों की फार्मर रजिस्ट्री (किसान आईडी) तैयार करवाने के कार्य को अनिवार्य किया गया है,योजना के तहत किसानों को जारी की जाने वाली आगामी किस्तें उन्हें किसानों को मिलेंगे जिनके पास फार्मर आईडी होगी, अभी तक जिन किसानों द्वारा फार्मर आईडी तैयार नहीं करवाई गई है वे कैंप में जाकर अथवा सीएससी पर संपर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री (आईडी)अनिवार्य रूप से बनवाएं अन्यथा आगामी किसान सम्मन निधि सहित सरकार की अन्य योजनाओं से वंचित हो सकते हैं।
उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने बताया कि सेचुरेशन कैंप में लाभार्थी किसान ई – केवाईसी, भूमि सत्यापन, फार्मर रजिस्ट्री (आईडी) एवं आधार सीडिंग (डीबीटी इनेवल) इत्यादि कामों को करवा सकेंगे, जिससे किसानों को आगामी किसान सम्मान निधि की किस्तों सहित सरकार की अन्य योजनाओं यथा, केसीसी, फसलबीमा, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सब्सिडी पर कृषि निवेशों का लाभ मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह