निः शुल्क शिक्षा देना पुनीत कार्य हैं: जगदीश राय
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गांव मे स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान का पाँचवा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे सबसे पहले सविधान की प्रस्तावना का वाचन हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमे कक्षा 10 मे श्रद्धा मौर्या, श्याम यादव, करीना गौतम को कक्षा 6 से 8 मे कुनाल वर्मा, श्रुति यादव, विराट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा की नितेश यादव ने लॉकडाउन के ऐसे समय मे सस्थान की स्थापना किये जिस टाइम सभी लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे थे, कोई किसी से मिलना पसंद नहीं करता था लेकिन नितेश यादव ने लॉकडाउन के समय मे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का वीणा उठाये। निश्चित रूप से समाजवादी शिक्षण संस्थान की स्थापना एक सोच के साथ की गयी होंगी। संस्थान वास्तविक रूप से समाजवाद के रास्ते पर कार्य कर रहा है। उन्होंने एक सुझाव दिया की संस्थान पर महापुरुषों के चित्र रखे जिससे बच्चों को जानकारी हो सके क्योंकि चित्र से ही चरित्र बनता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जफ़राबाद के विधायक पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने किया। विधायक ने कहा की नितेश बच्चों के लिए जो निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे है वह काफ़ी सराहनीय है यह संस्थान एक मड़ई से शुरू हुआ लेकिन धीरे धीरे इसके स्वरुप मे परिवर्तन हो रहा है साथ ही संस्थान द्वारा बच्चों को अकेडमिक पढ़ाई के अलावा सविधान की जानकारी देना, बच्चों के लिए क्रियेटीविटी क्लब प्रोग्राम का आयोजन करना शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाता है। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने आये हुए सभी अतिथियों और नौजवान साथियो के प्रति आभार जताया। नितेश यादव ने कहा की संस्थान समाज कल्याण एवं सामाजिक न्याय के लिए हमेशा समर्पित रहेगी। वर्तमान समय मे संस्थान द्वारा कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य जारी है। जौनपुर जिले का एकमात्र निःशुल्क शिक्षण संस्थान है। संचालक मायाकांत यादव जी ने किया। इस अवसर पर सभासद जगदीश प्रसाद मौर्य जी, दीपक जायसवाल जी, दिनेश फ़ौजी जी, विनय यादव, चेयरमैन सरफराज खान, जेपी यादव एडवोकेट, राहुल,नीरज प्रधान, जयहिंद प्रधान, नरेंद्र प्रधान, कृपा यादव, राजेंद्र, महेंद्र, गुड़िया, रंजना साहनी, रमेश यादव नीलू, सचिन जिला पंचायत सदस्य,राकेश अहीर, सेंटर हेड दिपेन्द्र, सेंटर को- आर्डिनेटर अत्येंद्र, अध्यापिका, खुशी, रोहन, हेमंत, अंकित, सुमित आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment