Posts

Showing posts from June, 2025

23 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने बनेगा फुट ओवरब्रिज

Image
सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त, डग्गामार वाहन और अवैध स्टैंड पर जताई सख्त नाराज़गी जौनपुर।  जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि  सेंट पैट्रिक स्कूल के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाए , ताकि वहां जाम की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने फुट ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि  सड़क सुरक्षा के नियमों का हर हाल में पालन हो , इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।  डग्गामार वाहनों और अवैध बस/टैक्सी स्टैंड पर पूरी तरह रोक  लगाई जाए। उन्होंने साफ कहा कि  जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए । इस कार्य के लिए अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि गड्ढों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। यातायात निरीक्षक ने...

***लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव का असामयिक निधन, गांव में पसरा मातम**

Image
  भोपाल में हुआ अंतिम संस्कार, नासिक में थे तैनात, दो बेटियों को छोड़ गए पीछे खुटहन (जौनपुर)।  जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मूल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव का दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। 38 वर्षीय नवीन यादव मध्यप्रदेश के अयोध्या नगर, भोपाल में निवासरत थे और वर्तमान में नासिक में सैन्य सेवा में तैनात थे। बीते 26 जून को ड्यूटी से लौटने के बाद जब वे बाथरूम में गए, तभी अचानक हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव, शोभनाथ यादव के पुत्र थे, जो स्वयं भोपाल में प्रोफेसर रहे। मूलतः जौनपुर जनपद के नसीब सराय गाँव (थाना खुटहन) के निवासी रहे इस परिवार ने करीब तीन दशक पूर्व ही भोपाल को स्थायी निवास बना लिया था। नवीन यादव की असामयिक मृत्यु की सूचना मिलते ही नसीब सराय गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और संबंधियों में गहरा दुख व्याप्त है। नवीन यादव अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बेटियों को छोड़ गए हैं — नौ वर्षीय  नत्या  और डेढ़ वर्ष की  श्रीबि । परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका अंतिम संस्कार भोपाल में सैन्य स...

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले

Image
जौनपुर  — जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग संबंधी मुआवजे के प्रकरण के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।   बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान वर्ष 2013 से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही थी, किन्ही कारणों से किसानों तथा एनएचएआई के मध्य मुआवजे के निर्धारण को लेकर गतिरोध चल रहा था। उन्होंने कहा कि किसानों को न्यायोचित मुआवजा मिल सके इस हेतु तीन गांव का अभिनिर्णय किया जा चुका है तथा अन्य सभी गांवों में अभिनिर्णय की प्रक्रिया चल रही है, दोनो पक्षों को सुनते हुए न्यायोचित निर्णय किया जाएगा जिससे आने वाले समय में शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा सके तथा किसानों और एनएचएआई के मध्य जो गतिरोध है उसे समाप्त किया जा सके। लम्बित मुआवजे के प्रकरण के निस्तारण के लिए एनएचएआई और किसानों के मध्य कई बार बैठक कराया गया है और पूरे प्रकरण को उच्च अधिकारियों से भी अवगत कराया गया। उन्होने कहा कि जो दर निर्धारित किया गया है अभिनिर्णय के पश्चात स...

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

Image
*लखनऊ।* उत्तर प्रदेश में 2026 में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार से ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश की 2,300 से अधिक ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी, जिनमें से कई का विलोपन होगा तो कुछ को नगर क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। इस परिसीमन प्रक्रिया का मुख्य आधार हालिया जनसंख्या वृद्धि, शहरी विस्तार, नवगठित नगर पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्रों में हुए बदलाव हैं। ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का निर्धारण 28 से 30 जून के बीच किया जाएगा। इसके बाद 12 से 14 जुलाई के बीच अंतिम सूची जारी की जाएगी। प्रशासनिक निर्देशों के तहत राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को 8 जुलाई तक ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का प्रस्ताव भेजने को कहा है। इसमें यह देखा जाएगा कि किन गांवों को नगर पंचायतों या नगर पालिका क्षेत्रों में शामिल किया जाना है और किन ग्राम पंचायतों को विभाजित या जोड़ा जाना है।

*समाज मे बेहतर सेवा कार्य के लिए समर्पित चिकित्सकों को लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने किया सम्मानित*

Image
जीवन रक्षक चिकित्सक समाज के सच्चे नायक-डॉ लक्ष्मी सिंह*   *डॉक्टर्स जीवन की आशा लौटाते हैं-डॉ के के राय*   समाज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान और बेहतर सेवा कार्य के लिए समर्पित चिकित्सकों को लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सम्मानित किया गया। सोमवार को डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।     समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ के के राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया।      चिकित्सा रत्न से सम्मानित होने वाले चिकित्सको सीनियर सर्जन डॉ सैफ हुसैन खान, डॉ एस पी तिवारी, डॉ एस पी अग्रवाल, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ संजय कन्नौजिया, डॉ राम नगीना राम, डॉ वी के सोनकर, डॉ अमरदीप, डॉ दीप शिखा, डॉ शायन दास, डॉ शिव देव रजक, डॉ अशोक यादव, डॉ शशांक यादव, डॉ प्रभात सिंह, डॉ के के पाण्डेय, डॉ सलमान अंसारी, डॉ एस के मिश्रा, डॉ मानसी उपाध्याय, डॉ सत्येंद्र, डॉ अशोक ...

भामाशाह जैसे नायक युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे” : दिनेश टंडन

Image
  दानवीर भामाशाह की जयंती पर व्यापारी संगोष्ठी — देशभक्ति व समर्पण की मिसाल से मिली प्रेरणा जौनपुर।  दान, त्याग और राष्ट्रसेवा के महान प्रतीक  दानवीर भामाशाह  की जयंती पर  उद्योग व्यापार मंडल, जौनपुर  द्वारा एक  संगोष्ठी का भव्य आयोजन  सुतहट्टी बाजार स्थित जिला कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के  जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन  ने की, जिन्होंने उपस्थित व्यापारियों को  भामाशाह के देशप्रेम, त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेने  का आह्वान किया।   अपने उद्बोधन में श्री टंडन ने कहा, “भामाशाह भारतीय व्यापारियों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने न केवल अपना समस्त धन राष्ट्रसेवा में समर्पित किया, बल्कि मेवाड़ की अस्मिता बचाने में भी अहम भूमिका निभाई। आज का व्यापारी समाज यदि उनके पदचिह्नों पर चले, तो देश को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा योगदान दे सकता है।”    व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में ऐतिहासिक मान्यता इस मौके पर  नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल  और  प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी  ने संयुक्त...

*बदलापुर में महिला ट्रेन के सामने कूदकर, करली आत्महत्या, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुटी।*

Image
*जौनपुर।* जिले में रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के पूरब सरायहरखू- श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के बीच ऊदपुरघाटमपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। घटना रविवार अल सुबह की है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जौनपुर की जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊदपुर घाटमपुर की निवासिनी कुसुम देवी 52 वर्ष पत्नी रमापति प्रजापति ने गृह कलह से ऊब कर हावड़ा से हरिद्वार जानें वाली कुम्भ एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान दे दी। शव रेल की पटरी के बीच पड़ा रहनें के कारण रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के स्टेशन अधीक्षक चन्दन कुमार ने घटना की सूचना जीआरपी जौनपुर को दिया। इसी बीच रेलवे ट्रैक पर महिला के शव पाए जाने की खबर ऊदपुर घाटमपुर गांव के लोगों को हुई। चूंकि कुसुम देवी रात से ही घर से गायब थीं। जिनकी खोज बीन परिजनों द्वारा किया जा रहा था। परिजन जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचें तो पहचान होने पर चीख पुकार मच गई। इधर वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलवे ट्...

**जौनपुर में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण के लिये हुई कार्ययोजना बैठक**

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता और सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को जनपद एवं विधानसभा की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों, सेतुओं, सड़क सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त मार्गों/सेतुओं के विशेष मरम्मत के कार्यों पर विधानसभावार चर्चा की गयी। जनप्रतिनिधियों के सुझाव/प्रस्ताव प्राप्त किये गये। इस दौरान मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण योजना, मुख्यमंत्री ग्राम योजना, कृषि विपणन योजना, लघु सेतु, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, अन्तर्राज्यीय/अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण गेट निर्माण, धर्माथ योजना, रेल उपरिगामी सेतु आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर राज्यमंत्री ने अधीक्षण अभिंयता को निर्देश दिया कि जनपद की सभी सड़कें बरसात के पहले गड्ढामुक्त हो जायं। इसके साथ ही जहां सड़कें खराब हों, सम्बन्धि...

**खेतों में लौटी रौनक, धान की रोपाई में जुट गये अन्नदाता**

Image
गर्मी उमस के बावजूद धान की रोपाई ने पकड़ी रफ्तार  जौनपुर।  मानसून की शुरुआती आहट के साथ ही अन्नदाता खेतों में धान की रोपाई की जुगत में लग गये हैं। हालाँकि तीखी धूप और उमस के बावजूद किसानों द्वारा क्षेत्र में कई स्थानों पर धान की रोपाई का कार्य आरंभ हो गया है। खासकर वे किसान जिन्होंने मई के आखिरी  सप्ताह में ही धान की नर्सरी डाल दी थी,अब रोपाई में जुट गए हैं। कुछ किसानों को नहरों में पानी मिलने से सिंचाई में सुविधा मिल रही है, वहीं ज्यादातर किसान निजी पंपिंग सेट के सहारे ही  खेतों में पानी पहुंचा रहे हैं। गैरवाह हरनावल निवासी दूरदर्शी किसान सूर्यभान यादव ने बताया कि हमने समय से नर्सरी डाल दी थी। बारिश में देर हो रही है, लेकिन सिंचाई के लिए पंपिंग सेट की मदद से हम रोपाई शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि मौसम साथ देगा तो पैदावार अच्छी होगी।" सुइथाकला, समोधपुर,अर्शिया, बांधगाँव और गैरवाह सहित शारदा सहायक नहर से सटे दर्जनों गांवों में धान की रोपाई ने अब रफ्तार पकड़ ली है जनपद में कुल लगभग 153641 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान धान की खेती करते हैं। आंकड़ों के अनुसार जनप...

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

Image
गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के 461वें बलिदान दिवस के आयोजन और गोंड समाज की मांगों से संबंधित है। कार्यक्रम का आयोजन **गोंडवाना गणतंत्र पार्टी** के जिलाध्यक्ष **अमरजीत गोंड** के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कचहरी के प्रांगण में हुआ, जहाँ उनके व्यक्तित्व और योगदान पर चर्चा की गई।    **मुख्य उपस्थित लोग:**    समरजीत गोंड, अनिल गोंड, संजय गोंड, विजय प्रकाश गोंड, धनंजय गोंड   - सतीश कुमार (एडवोकेट), संतोष गोंड, ओमप्रकाश गोंड, त्रिलोकी गोंड   - रवि गोंड, नन्हे गोंड, विनोद गोंड, उदयराज गोंड   - डॉ. रामचंदर गोंड, श्यामफल गोंड, डॉ. चंद्रभान गोंड   - हेमंत गोंड, जनार्दन गोंड (ब्यूरो चीफ)   **संचालन:** आदित्य गोंड (जिला महासचिव) और विकास गोंड (जन समर्पण पार्टी के जिलाध्यक्ष) ने किया।   **गोंड समाज की मांगें:**   1. **सुचिता पूर्ण जाति प्रमाण पत्र** – गोंड समाज के लोगों को उचित दस्तावेजीकरण के साथ जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएँ।   2. **रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापना** – जिला...

बाइक और साइकिल की टक्कर से घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत

Image
थरवई । बीते मंगलवार को थरवई बाजार में तेज रफ्तार बाइक चालक ने सायकिल से जा रहे किशोर को टक्कर मार दी थी । गंभीर रूप से घायल किशोर का इलाज फाफामऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहा इलाज के दौरान गुरूवार की रात मौत हो गयी।  बताया जाता है कि सचिन यादव पुत्र महेन्द् यादव निवासी गोडवा बीते मंगलवार को घर से साइकिल से कापी पेंसिल लेने के लिए थरवई बाजार गया था जहां वह दुर्घटना का शिकार हो गया । गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था । गुरुवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना से दुखी परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने बाइक चालक दीपक को बाइक समेत थाने पकड कर लायी और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की। फोटो है।

थाने पर शिकायत कर्ता के अलावा दलाल और भूमाफिया बैठेंगे तो कोतवाल होंगे जिम्मेदार

Image
प्रयागराज / थाने में अपराधित तत्व के लोग थानेदार के साथ और थानेदार के द्वारा अपराधियों की आवभगत की गई तो होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई। साथ ही जमीन कब्जा करने वाले के खिलाफ यदि थाने में पैरवी करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही संबंधित थानेदार पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दलाल किस्म के लोग थाने के अंदर यदि पाए गए तो कानूनी कार्रवाई के साथ ही संबंधित पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई निश्चित किया जाएगा। यह बातें प्रयागराज एडिशनल कमिश्नर अजय पाल शर्मा शुक्रवार को ऑनलाइन समीक्षा के दौरान समस्त थानेदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कही है।

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर।  उच्च न्यायालय के आदेश पर बदलापुर थाना क्षेत्र में हल्का लेखपाल, अरेंजर शाहगंज और चकबंदी कार्यालय के चपरासी समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी और अभिलेखों में हेरफेर का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला रैभानीपुर गांव निवासी शिवकुमार दुबे की ओर से दायर रिट याचिका के बाद दर्ज किया गया है। शिवकुमार दुबे ने आरोप लगाया कि उन्होंने लक्ष्मीकांत से खरीदी गई भूमि का दाखिल-खारिज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उसमें फर्जी आदेश दर्ज मिला, जिसमें वर्ष 2010 में पारिवारिक समझौते के नाम पर एक अन्य व्यक्ति पारसनाथ का नाम असल काश्तकार के रूप में दर्ज किया गया था। आरोप है कि यह आदेश पूरी तरह से कूटरचित और षड्यंत्रपूर्वक तैयार किया गया। शिकायत में हल्का लेखपाल कैलाश, अरेंजर रमेश, चकबंदी कार्यालय के चपरासी मुरारी सहित पारसनाथ, कृष्णकांत, कमलाकांत और चिंतामणि उपाध्याय को नामजद किया गया है। आरोपियों पर सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी, फर्जी पत्रावली तैयार करने और मृतक का फर्जी बयान दर्ज कराने तक के गंभीर आरोप हैं। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी वाराणसी ने 24 मार्च 2025 को आदेश पारित कर 5 अगस्त 2...

**बीज व्यापारी के गोदाम से लाखों का सामान चोरी**

Image
समान समेत व्यापारी ने रंगे हाथ पकड़ कर सौंपा पुलिस को जौनपुर।नगर कोतवाली अंतर्गत साहू धर्मशाला के पास एक बड़े बीज गोदाम से शुक्रवार को लाखों रुपए की मशीन की चोरी का मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। गोदाम के मालिक मौके पर पहुंचे । उन्होंने सामान ले जा रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया । पुलिस को सूचना दे कर मोके पर बुलवाया। गोदाम से सामान ले जाने वाले लोगों के साथ उक्त वाहन  को भी कोतवाली पुलिस  रँगे हाथ पकड़ कर थाने ले आई बावजूद इसके नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस सम्बंध में  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को दिए गए प्रार्थना पत्र में शहर के मरदानपुर निवासी शहर के बड़े बीज व्यापारी रामचंद्र भगेलूराम मौर्य फर्म के मालिक  शत्रुघ्न मौर्य ने आरोप लगाया कि स्टेशन रोड, साहू धर्मशाला  स्थित मेरे गोदाम से पिछले एक पखवाड़े से निरंतर चोरी हो रही थी । लेकिन मैं चोर को पकड़ नहीं पा रहा था।  जिसमें आज दिनदहाड़े कुछ बदमाश किस्म के लोग अवैध असलहों से लेस होकर घुस गए। वहां स्थापित एग्रोसा कंपनी का भारी भरकम सीड प्रोस...

*श्री जगन्नाथ के भव्य रथयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब**

Image
जौनपुर।  श्री जगन्नाथ धाम रासमंडल में शुक्रवार को भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः काल भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के विग्रह का षोडशोपचार पूजन डॉक्टर रजनीकांत द्विवेदी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव, देव दीक्षित, दियांशी दीक्षित, दिनेश सेठ और संध्या सेठ ने संयुक्त रूप से पूजन व आरती कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन उपरांत भगवान को शाही खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद आम श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिला। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दिव्य दर्शन और प्रसाद का आनंद उठाया। सायंकाल भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र और देवी सुभद्रा को भव्य रथ पर आरूढ़ कर रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ महोत्सव अध्यक्ष शशांक सिंह 'रानू' और मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने आरती कर व नारियल फोड़कर किया। रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब इस भव्य रथयात्रा में जिले भर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, मंद...

*गोमती घाट निर्माण पर उठे सवाल, NGT मानकों की खुली अवहेलना*

Image
जौनपुर।  स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष  गौतम गुप्ता  ने एक अहम प्रेस वार्ता के दौरान नगर के उत्तरी छोर पर बन रहे नए घाटों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि ये घाट  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)  के मानकों के विपरीत बनाए जा रहे हैं और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस निर्माण के लिए NGT की  अनुमति (NOC)  तक नहीं ली गई। गौतम गुप्ता ने पूछा—"जब NGT की अनुमति ही नहीं ली गई तो किस अधिकार से  नमामि गंगे  परियोजना के अंतर्गत गोमती नदी के किनारे अतिक्रमण करते हुए ये घाट बनाए जा रहे हैं?" उन्होंने बताया कि  मुगलकालीन ऐतिहासिक शाही पुल , जो कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित है, उसके दो ताखों को पाथवे बनाकर बंद कर दिया गया है, जिससे  मां गोमती की मूल धारा  बाधित हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जलनिगम व नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने जिन प्रमुख नालों (जैसे हनुमान घाट व पंचहटिया) के ट्रैप होने की बात कही थी, वे अभी भी  सीधे गोमती नदी में गिर रहे हैं...

*मर्जर आदेश वापसी तक जारी रहेगा संघर्ष****

Image
जौनपुर। परिषदीय विद्यालय में चल रहे मर्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय  आह्वान पर जिला अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक गरिमा जायसवाल को सौंपा।    जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या को आधार बनाकर पेयरिंगध्मर्जर किए जाने की कार्यवाही गतिमान है जो कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल अधिकार के सर्वथा विपरीत एवं विधि विरुद्ध है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्रावधानित है कि प्रत्येक बच्चे के घर के एक किलोमीटर की परिधि व 300 की आबादी पर प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर की परिधि व 800 की आबादी पर उच्च प्राथमिक विद्यालयो की स्थापना होगी। इसी के अनुरूप पूरे प्रदेश में विद्यालयों की स्थापना की गई है।   विद्यालय में बच्चों के घटने का जिम्मेदार विभाग स्वयं है, जिसका मुख्य कारण परिषदीय विद्यालयों के निकट ही निजी विद्यालयों को नियमध्मानक विरुद्ध मान्यता देना,गैर मान्यता प्राप्त व...

*जौनपुर में चला पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान, कई दुकानदारों पर हुई कार्रवाई*

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी के दौरान करीब 1 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 22 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इस अभियान में नगर पालिका कर्मचारियों की विशेष टीम सफाई निरीक्षक अवधेश यादव और अन्य ने विभिन्न दुकानों, ठेलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जांच की, और पॉलिथीन का प्रयोग करते पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए वैकल्पिक थैले जैसे कपड़ा और जूट के बैग प्रयोग करने की अपील भी की गई।

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की जांच अब नि:शुल्क होगी

Image
जांच नि:शुल्क हो जाने से गरीब, कमजोर, असहाय लोगों को मिलेगी मदद जौनपुर। अब जनपद के गरीब, कमजोर, असहाय मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी आ गयी, क्योंकि अब जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन जांच नि:शुल्क होगी। उक्त बातें राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया। साथ ही आगे कहा कि प्रदेश की जनता को नि'शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश की सरकार कटिबद्ध है। वर्तमान में सभी विभागीय चिकित्सालयों में पैथोलॉजी परीक्षण, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं सीटी स्कैन की जांच (एन0एच0एम0 द्वारा पोषित पी0पी0पी0 मोड) इत्यादि नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है किंतु कुछ जनपदों के जिला चिकित्सालयों में विभागीय सीटी स्कैन मशीन द्वारा जांच कराये जाने पर मरीज से रुपया 500 यूजर चार्ज के रूप में लिये जाते हैं, क्योंकि जनता पी0पी0पी0 मोड पर संचालित अस्पतालों में सीटी स्कैन कराये जाने के लिए कोई यूजर चार्ज नहीं देती है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सालयों में रोगियों को नि:शुल्क सीटी स्कै...

*#बिना मान्यता के संचालित हो रही हाईस्कूल व इंटर कक्षाओं पर होगी सख्त कार्रवाई डमी स्कूलों के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच *#

Image
डमी स्कूलों के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच टीम गठित, 1 जुलाई से शुरू होगी पहचान जफराबाद (जौनपुर)।  शिक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर सिरकोनी विकास खण्ड में वर्षों से बिना मान्यता के संचालित हो रहे हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों पर अब प्रशासन का डंडा चलने वाला है। शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद ऐसे  डमी स्कूलों  की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई से क्षेत्र के ऐसे पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की पहचान की जाएगी, जो मान्यता प्राप्त नहीं होने के बावजूद कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएँ संचालित कर रहे हैं। ये स्कूल अक्सर अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों से  अटैचमेंट  के नाम पर छात्रों का पंजीकरण कराकर परीक्षा दिलवाते हैं, जबकि शिक्षण कार्य स्वयं ही करवाते हैं — जो पूरी तरह अवैध है। इस तरह के  डमी स्कूल  न केवल शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता करते हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए  माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण ...

*अविवाहित महिला का कराया गर्भपात, वायरल ऑडियो से खुली पोल*

Image
होप फैमली क्लिनिक की डॉ. नाज़िया पर जल्द होगी कार्रवाई – सीएमओ जौनपुर । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव स्थित होप फैमली क्लिनिक की संचालिका डॉ. नाज़िया बानो एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार से बातचीत में अविवाहित महिला का गर्भपात कराने की बात स्वीकार करती हुई सुनी जा सकती हैं। ऑडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में संचालित ऐसे सभी प्राइवेट अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, होप फैमली क्लिनिक की डॉक्टर नाज़िया बानो के विरुद्ध जल्द ही कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमओ ने कहा कि बिना वैध प्रक्रिया और मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति के गर्भपात कराना कानूनन अपराध है, और यदि इस मामले में पुष्टि होती है तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जल्द ही क्लिनिक का निरीक्षण किया जाएगा, और आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा...

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली

Image
बिजली चोरी व बकाया बिल पर कसा शिकंजा, स्मार्ट मीटर भी लगाए गए जौनपुर । जनपद में बिजली चोरी व बकाया बिल की वसूली को लेकर बिजली विभाग ने 25 जून 2025 को बृहद मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। यह अभियान आदमपुर, अकबर नियर रेलवे और जौनपुर जंक्शन क्षेत्र में संचालित किया गया, जिसमें कुल 160 घरों/आवासों की चेकिंग की गई। इस दौरान 39 बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदित किए गए, जिससे लगभग 12 लाख 62 हजार रुपये की राजस्व वसूली हुई। अभियान के दौरान प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत निगम के निर्देश पर विशेष फोकस उन क्षेत्रों पर किया गया जहां बिजली चोरी की शिकायतें अधिक थीं। चेकिंग टीम में अधिशासी अभियंता ई. सचिन कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रथम रोशन जमीर, जेई नीरज कुमार, हरिनंदन राय समेत अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल रहे। बिजली विभाग की तीन टीमें पूरे शहर में तैनात की गईं, जिसमें अन्य परीक्षण खंड की टीमों का भी सहयोग रहा। कार्यवाही के दौरान 22 उपभोक्ताओं का कुल 49 किलोवाट भारवृद्धि की गई, 13 उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलों में संशोधन किया गया, 7 उपभोक्ताओं की विद्युत विधा में परिवर्तन किया गया। एक व्यक्ति पर ...

मोहम्मद अफसर को विश्वविद्यालय में बड़ी प्रोन्नति, शिक्षा जगत में खुशी की लहर

Image
अहीरौली निवासी अफसर के भतीजे क़ासिम आब्दी हैं कानपुर में डीसीपी जौनपुर । जनपद के सिकरारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अहीरौली निवासी मोहम्मद अफसर को उनके कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। अफसर साहब को विश्वविद्यालय में पदोन्नति प्राप्त हुई है, जिसे लेकर शैक्षिक और कर्मचारी वर्ग में हर्ष का माहौल है। बताया जा रहा है कि करीब 15 वर्ष पूर्व इसी विश्वविद्यालय में एस.एन. सिंह, टी.बी. सिंह और शमीम ख़ान जैसे वरिष्ठ अधीक्षक से सहायक रजिस्ट्रार (A.R.) पद पर प्रोन्नत हुए थे। अब उसी श्रृंखला में मोहम्मद अफसर की पदोन्नति को एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। मूल रूप से अहीरौली, पोस्ट मुरादगंज, ब्लॉक सिकरारा के निवासी मोहम्मद अफसर के भतीजे क़ासिम अब्दी वर्तमान में आई.पी.एस. अधिकारी हैं और कानपुर में डीसीपी पद पर तैनात हैं। अफसर साहब की सेवा 31 जुलाई तक है। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. दिलगीर हसन, श्याम श्रीवास्तव, वरिंद्र यादव, रामजी सिंह, उप कुलसचिव अजीत सिंह, बबीता सिंहम, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मंस पांडे, प्रो. राजेश सिंह सहित अनेक...

*राजनाथ सिंह ने SCO बैठक में संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार, भारत के आतंकवाद विरोधी रुख पर दिया जोर*

Image
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन में SCO बैठक में संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया। रक्षा मंत्री ने इस दौरान सदस्य देशों से ऐसे कृत्यों के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की अपील करते हुए भारत के आतंकवाद विरोधी रुख पर जोर दिया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एससीओ बैठक में संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर करने से आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख कमजोर हो जाएगा क्योंकि इसमें पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र तक नहीं किया गया जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के दोषियों, वित्तपोषकों व प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और इससे निपटने में दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जाना चाहिए। शंघाई सहयोग संगठन एससीओ के एक सम्मेलन में अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देने के लिए सीमा पार आतंकवाद का इस्तेमाल "नीतिगत साधन" के रूप में कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारे क्षे...

*निषाद,कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार,कहार,कश्यप,रैकवार,बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी का अधिकार छीन रही है भाजपा:-शंखलाल मांझी*

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर PDA जनपंचायत कार्यक्रम आयोजित कर चौपाल एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओं के बीच में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद शंखलाल मांझी ने विधानसभा क्षेत्र सदर जौनपुर के ग्राम अब्बोपुर में तथा विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के करसांवा में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम अब्बोपुर चौराहे पर महाराजा निषादराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि निषादराज कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार,कहार,कश्यप,रैकवार,बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी के हक अधिकार छीन रही है भाजपा। उन्होंने आगे कहा कि आज PDA जनपंचायत पिछड़ा, दलित एवं आधी आबादी को एकजुट करने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है और जब पीडीए समाज एकजुट हो जाएगा तो उनका हक अधिकार सुरक्षित रहेगा। मैं स्वजातीय बंधुओं से अपील करता हूं कि सामंतियों के भ्रमजाल में ना पड़ें बल्कि एकजुट होकर पीडीए आंदोलन को ताकत देकर सम्मान, अधिकार बचाने का काम करें। जिलाध्यक्ष राकेश मौ...

*लखनऊ: पुलिसकर्मियों को मिल सकेगा साप्ताहिक अवकाश - डीजीपी*

Image
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा है कि पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा क्योंकि विभाग को बड़ी संख्या में आरक्षी मिले हैं। फोर्स की कमी के चलते अभी तक पुलिस के वेलफेयर पर कोई काम नहीं हो पा रहा था। इस व्यवस्था से पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग से अपराध नियंत्रण पर कार्य कर सकेंगे। काफी समय से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का मामला अभी तक अधर में है, इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों को यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। क्योंकि अभी विभाग को बहुत सारे आरक्षी उपलब्ध हो चुके हैं। ऐसे में अब पुलिस के वेलफेयर पर कार्य होगा। ताकि पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग से डटकर अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई कर सकें। सुलतानपुर आने और बैठक करने के बारे में उन्होंने बताया कि वाराणसी में गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य के साथ बैठक थी। इस कार्यक्रम से वापस आते समय रास्ते में पड़ने वाले जिले के मुख्यालय पर रुककर वहां की कानून-व्यवस्था की जानकारी की जा रही है.....

*पड़िला महादेव मंदिर का मुख्य द्वार बना वाहन स्टैंड दर्शनार्थियों को मंदिर जाने में होती है दिक्कत *

Image
थरवई /  प्रायागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला धाम के नाम से भी जाना जाता जो पंचकोषी परिक्रमा में भी आता जिसमें दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं बीते कुछ समय पहले मंदिर का सौंदरीकरणभी किया जिसमें कुम्भ व पर्यटन विभाग द्वारा कार्य हुआ और मंदिर को भव्य स्वरूप में देखा जा रहा। इस कार्य के दौरान लगे कुछ पत्थरों में मैटेरियल कम लगने के कारण उखड़े हुए हैं जो खतरा साबित हो सकता है कब निकल कर गिर जाए कोई भरोसा नहीं। वहीं मंदिर के निकट बने कॉरिडोर बना है मंदिर आने जाने के मार्ग में अनियमितता तरीके से खड़ी बाइकों से दर्शन करने आने जाने वालों को जाने में काफी मुश्किल होती है।   कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025: 24 से 26 अक्टूबर तक होगा रंगारंग आयोजन

Image
  पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को मिलेगा मंच, फिल्म व साहित्य जगत की हस्तियाँ भी होंगी शामिल जौनपुर : पूर्वांचल की प्रतिभाओं को मंच देने वाला बहुप्रतीक्षित  पूर्वांचल युवा महोत्सव  इस वर्ष  24, 25 व 26 अक्टूबर  को  नव दुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट  पर भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इसकी घोषणा नगर के एक होटल में आयोजित संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में की गई। बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य  टी.डी. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. समर बहादुर सिंह ,  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. मनोज मिश्र  और  शिक्षा संकाय के डीन प्रो. अजय कुमार दुबे  की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह  ने आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवाओं को रचनात्मक दिशा देने वाला एक सशक्त मंच है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी  न...

*गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती शौर्य एवं पराक्रम के साथ महिला सशक्तिकरण की प्रतीक:-राकेश मौर्य*

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती जी के 461वें बलिदान दिवस पर उनके शौर्य का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को  कालिंजर के किले में राजा कीरत सिंह और उनकी पत्नी कमलावती के घर हुआ था. राजा संग्रामशाह और उनके पुत्र दलपत शाह, राजा कीरत सिंह की पुत्री वीरांगना दुर्गावती के सौंदर्य, शिष्टता, मधुरता और पराक्रम से बहुत प्रभावित होकर विवाह कर दिया। नारी सशक्तिकरण एवं महिलाओं के उत्थान के लिए भी आदर्श प्रस्तुत करते हुए अपने शौर्य एवं पराक्रम के लिए भी जानी जाती हैं। आज के ही दिन रानी दुर्गावती जी ने दुश्मनों से लड़ते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसी महान शासिका के बताए मार्ग पर चलकर ही 2027 में सामंती ताकतों को पराजित किया जा सकता है। गोष्ठी को...

*होटल में बुलाकर ये कहकर शारीरिक संबंध बनाए… डॉ रोहिणी ने अब जो चंद्रशेखर के बारे में बताया, जानकर चौंक जाएंगे*

Image
 कि इस शोषित की रक्षा करने वाले सांसद जै चेहरे के पिछे कितने जाहिलियत भरी है.....?* *नई दिल्ली: नगीना (उत्तर प्रदेश)* से सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ली रही हैं. मालूम हो कि बीते दिनों इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर आरोपों की बारिश कर दी थी. डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर के खिलाफ मामला कोर्ट में ले जाने की भी बात कही थी. जिसके बाद चंद्रशेखर ने कहा था कि वह आप इस मामले में अदालत में ही जवाब देंगे. अब इस केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. रोहिणी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनसे शादी का झांसा देकर भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला अब सियासी गलियारों में भी गरमा गया है. डॉ. रोहिणी घावरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2020 में जब उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति पर स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर ...

*नगर पालिका के अधिकारी तत्काल निराकरण करें,*

Image
*जौनपुर के मां चौकियां धाम क्षेत्र में कूड़ो के अंबार,* *बदबूदार कूड़ो पर से लोग आने जाने को मजबूर,*           *जौनपुर: चौकिया चौराहा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लगा हुआ है कूड़ो का अंबार,*  आरके साहू  कॉलोनी जो की बहुत पुरानी कॉलोनी है, उक्त कॉलोनी में बाहर आने का मात्र एक ही रास्ता है, उस रास्ते को नगर पालिका द्वारा विगत एक माह से खोद कर छोड़ दिया गया है, यह कहकर कि जल्द ही बनेगा और एक महीने से कॉलोनी वासियों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनी के कुछ लोगों ने चंदा लगाकर उक्त नाली को एक बार बनवाया, फिर से नगर पालिका द्वारा इसे नाली सफाई के नाम पर खोद कर छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, छोटे-छोटे बच्चे कई बार साइकिल लेकर इसमें गिर चुके हैं और इस कॉलोनी में एक जूनियर हाई स्कूल भी चलता है जो की स्कूल खुलने में अभी बस मात्र कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में राहगीरों का आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है  कॉलोनी में कूड़ा की समस्या आए दिन होता है,  चौकिया चौराहे के  दुकानदार अपने दुकान ...

थरवई थाना क्षेत्र के बरातर गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों से उड़ाया लाखों रुपए और जेवरात

Image
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के बरातर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर करीब 10 लाख रुपये की नकदी व जेवरात की चोरी कर ली। चोर छत और सरिया काटकर घरों में घुसे और ताले तोड़कर अलमारियां खंगाल डालीं। पीड़ित राकेश यादव के घर से ₹30 हजार नकद व ₹4 लाख के जेवर, जबकि पड़ोसी जय सिंह यादव के घर से ₹5 लाख से अधिक के गहने व नकदी ले उड़े। सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।   कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

*कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति (डीसीसी) एंव डीएलआरसी की बैठक हुई संपन्न।*

Image
जौनपुर। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समन्वय समिति (डीसीसी) एंव डीएलआरसी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बताते चलें कि..... बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जितने भी लंबित आवेदन है उन्हें आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए स्वीकृत करते हुए शत-प्रतिशत ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक युवाओं को ऋण वितरित किया जाए। ऐसे बैंक जिनके द्वारा सबसे अधिक ऋण अस्वीकृति किए है, उसका डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। कहा गया कि जिन बैंक में 20 प्रतिशत से कम सीडी रेशियों है, उनके खिलाफ कार्यवाही हेतु उच्चअधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गये, इसके साथ ही कहा गया कि सभी बैंक जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में जनजागरूकता उत्पन्न करने हेतु बैंकों में बैनर आदि लगाए जाए। निर्देश दिया गया कि मुद...

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत

Image
जौनपुर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव जी के द्वारा पूर्व सांसद केपी सिंह की उपस्थिति में अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत रुपए 1.56 करोड़ की लागत से स्थापित 32 स्लाइस सीटी स्कैन की मशीन का विधिवत पूजन कर तथा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो जाने से और मरीजों को सीटी स्कैन कराने हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा, उन्हे सीटी स्कैन कराने के लिए बाहर नहीं जाना होगा अब अस्पताल के भीतर ही सीटी स्कैन कराने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। मशीन स्थापित हो जाने से गरीब, कमजोर, असहाय लोगो को मदद मिलेगी। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आयेगा और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं एक ही छत के नीचें मिल सकेंगी। जिला अस्पताल में निर्धारित शुल्क मात्र 500 में ही सीटी स्कैन हो सकेगा। जनपद के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। राज्यमंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि जिला चिकित्सालय में सभी प्...

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

Image
जौनपुर। जनपद में लगभग 179.79 करोड रुपए की लागत से बन रहे निर्माणाधीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य की प्रगति, श्रमिकों की संख्या आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए तथा कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कार्य की प्रगति पर संतोष जताया गया। इस दौरान श्रमिकों से संवाद स्थापित कर उनका हाल जाना गया और कहां गया कि सभी श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य होना चाहिए। 

*प्रेम प्रसंग के चक्कर में पहले पिलाई शराब फिर सीने में दाग दीं गोलियां *

Image
जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ घटना को दिया जौनपुर :  तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में प्रेम प्रसंग के चक्कर चचेरे भाई ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या से पहले आरोपी युवक को गांव से थोड़ी दूर एक बाग में ले गए. जहां खूब शराब पिलाई और बाद में गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक दो युवक डॉक्टर के पास भी ले गए, लेकिन मौत होने पर वापस बाग में शव छोड़कर भाग गए. पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. बताया गया कि छोटेलाल पुत्र स्व. बाकेलाल निवासी जंगीपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर को नशा आदि करने के बहाने कुछ युवक चितौड़ी बाग ले गए थे. जहां आरोपी अमन हरिजन पुत्र गुड्डू निवासी जंगीपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर ने किसी युवती के विवाद में अशोक उर्फ भुण्डा पुत्र राजेन्द्र व अमित हरिजन पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम जंगीपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर के साथ मिलकर छोटलाल की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया क...

*अधिकारी पर महिला सिपाही के पति ने लगाए गंभीर आरोप*

Image
 *कहा पत्नी को किया वश में, CM से लगाई न्याय की गुहार* प्रयागराज। आबकारी विभाग में तैनात एक अधिकारी पर उनके अनुभाग में कार्यरत एक महिला सिपाही के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पति ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक पत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को डाक से भेजा, जिसमें दावा किया गया कि आबकारी मुख्यालय में तैनात अधिकारी ने उनकी पत्नी को पद और पैसे का लालच देकर अपने वश में कर लिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।पति ने 19 जून को डीएम को सौंपे पत्र में कहा कि उसने इस मामले की शिकायत पहले आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की कोशिश की, लेकिन उसे किसी बड़े अधिकारी से मिलने नहीं दिया गया। पत्र में यह भी उल्लेख है कि अधिकारी और उनकी पत्नी के कथित सम्बंधों की चर्चा पूरे मुख्यालय में है। पति ने आरोप लगाया कि अधिकारी उसे जान से मारने की धमकी देता है, जिससे वह और उसका परिवार डर में जी रहा है। पति का कहना है कि इस स्थिति ने उनके परिवार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है।पति ने पत्र में अनुरोध किया...

*सपा ने 3 विधायकों को पार्टी से निकाला, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय पर एक्शन*

Image
समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. निकाले गए विधायकों में गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं. पार्टी ने इन विधायकों पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी सियासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी नीतियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है.समाजवादी पार्टी के हैंडल से पोस्ट किए गए बयान में लिखा गया, "समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है." पार्टी ने आगे कहा कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है. भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा औ...

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

Image
> ▫️अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर बनाया गया है।  उत्तर प्रदेश फिर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। उप जिलाधिकारी स्तर के इन अधिकारियो के तबादले की मशक्क्त एक माह से चल रही थी। इन उप जिलाधिकारियो को एक स्थान पर तैनाती के 3 साल पूरे हो गए थे। यह सूची काफी समय से प्रतीक्षा में थी, जो रविवार को जारी हो गई। सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का बदायूं ट्रांसफर कर दिया गया है। सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है। मथुरा की उपजिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है। लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया गया है। एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम बनाया गया है। जितेन्‍द्र कुमार को एसडीएम, महराजगंज, आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर, राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर बनाया गया है। कडेदीन को एसडीएम हमीरपुर, सौरभ कुम...

*जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार।*

Image
जौनपुर। जिले के तेज़ीबाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौड़ी गांव में रविवार दोपहर बड़ी घटना ने सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि गांव निवासी छोटेलाल गौतम की उसके ही चचेरे भाई द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश सघनता से जारी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताए गए घटना के अनुसार छोटेलाल गौतम गांव के पास स्थित एक बगीचे में अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहा था। उसी दौरान उसका चचेरा भाई अमित गौतम वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर आपसी विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उसने छोटेलाल को गोली मार दी। गोली लगते ही छोटेलाल वहीं गिर पड़ा। हमलावर अमित और उसका साथी अमन उसे लेकर पास के निजी डॉक्टर के पास पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी उसका शव घर के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तेज़ीबाज़ार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना ...