*जौनपुर में कीर्ति कुंज के सेल्समैन पर धोखाधड़ी और धमकी देने का थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।*

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नगर की प्रसिद्ध कीर्ति कुंज के खिलाफ(91.6 Gold palace) एचयूआई डी का फर्जी नंबर डालकर हार बेचने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हना मऊ कलीचाबाद निवासी हिमांशु मिश्रा पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र प्रताप मिश्रा ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी 2025 को कीर्ति कुंज से नेकलेस हार 464839 रुपए में खरीदा था। जिसकी कीमत दुकानदार को इस समय की दी गई थी। हिमांशु मिश्रा द्वारा खरीदे गए हार को बी एस आई द्वारा मानक एच यू आई डी संख्या को जब चेक किया गया तो हार पर अंकित नहीं था। इस बात को जब कोठी संचालक से कहा गया तो उन्होंने कहा कि रुकिए हम अभी लाते हैं अंदर जाकर उसे अंकित करके आ गए। जो कि उस पर अंकित संख्या 918 वी सी जे है। जानकारी के अभाव में हिमांशु मिश्रा वहां से चले गए और बाद में बी आई एस केयर पर चेक किया गया तो वह हार की जगह बाली का नंबर शो करने लगा। इस बात की शिकायत करने ग्राहक जब वहां पहुंचा दुकानदार व सेल्समैन द्वारा उन्हें तरह-तरह की धमकी दी जाने लगी। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर कीर्ति कुंज मालिक तथा सेल्समैन के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी का मामला दर्ज किया है। इस मामले की विवेचना नागेश्वर प्रसाद शुक्ल द्वारा की जा रही है। अब चर्चा इस बात की है कि इतने बड़े गहने के शोरूम से जेवरात खरीदने पर इस तरह की घटनाएं घटित हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत