डीएम ने बैंकों को दिया त्वरित ऋण वितरण का अल्टीमेटम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों व शाखा प्रबंधकों के साथ योजना की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है, उनमें शीघ्र ऋण वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि युवा उद्यमियों को समय से लाभ मिल सके। उन्होंने बैंकों में लंबित आवेदनों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन मामलों में दस्तावेज अपूर्ण हैं, उनकी जानकारी तत्काल आवेदकों को दी जाए और दस्तावेज पूर्ण कराकर प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।

डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए सभी बैंक और उनकी शाखाएं सक्रिय सहभागिता निभाएं तथा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद