जज सिंह अन्ना के रेल आंदोलन की बड़ी जीत: रेलवे बोर्ड ने मानी मांग

जज सिंह अन्ना के रेल आंदोलन की बड़ी जीत: रेलवे बोर्ड ने मानी मांग, प्रयागराज-जौनपुर पैसेंजर (54213) अब पुराने समय पर

जौनपुर/प्रयागराज:-सामाजिक कार्यकर्ता और अन्ना हजारे के शिष्य जज सिंह अन्ना के अनवरत संघर्ष और रेल आंदोलन को एक बड़ी सफलता मिली है। रेल प्रशासन और रेलवे बोर्ड ने अन्ना की मांग को स्वीकार करते हुए प्रयागराज संगम से जौनपुर चलने वाली ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव किया है, जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को राहत मिली है।

क्या था पूरा मामला?
प्रयागराज संगम से जौनपुर जंक्शन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54213 पिछले कुछ वर्षों से शाम 7:00 बजे प्रयागराज से रवाना होती थी और रात 11:00 बजे जौनपुर पहुँचती थी। रात में अत्यधिक विलंब होने के कारण दैनिक यात्रियों, व्यापारियों और आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
अन्ना का संघर्ष और अधिकारियों को ज्ञापन
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जज सिंह अन्ना ने रेल आंदोलन का बिगुल फूँका।

उन्होंने डीआरएम (DRM) लखनऊ, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों को बार-बार ज्ञापन भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अपने ज्ञापनों के माध्यम से उन्होंने पुरजोर मांग की थी कि इस ट्रेन को इसके पूर्व निर्धारित समय (पुराने समय) पर ही चलाया जाए।

1 जनवरी से लागू हुई नई समय सारिणी
जज सिंह अन्ना के अथक प्रयासों और तर्कों को स्वीकार करते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के समय में परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। 1 जनवरी से यह बदलाव प्रभावी हो गया है।

  • अब: यह ट्रेन प्रयागराज संगम से शाम 5:05 बजे चलेगी।
  • पहुंचेगी: जौनपुर जंक्शन पर यह ट्रेन रात 9:30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन के समय में बदलाव होने से यात्रियों में खुशी का माहौल है। अब लोग समय से अपने घर पहुंच सकेंगे। इस जीत के लिए क्षेत्र की जनता ने जज सिंह अन्ना के संघर्ष की सराहना की है और इसे जनहित में एक बड़ा कदम बताया है।

Comments

Popular posts from this blog

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर: मतपेटिकाएं ब्लॉक पहुंचीं, गांवों में शुरू हुआ जोरदार प्रचार

देश को आजाद कराने में अधिवक्ताओं का अहम योगदानः जिला जज

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत