भीषण हादसा से लाशों का लगा ढेर , इलाके में फैली दहशत


    महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों के मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक़, यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आगे की कार्रवाई की।

मामला यूपी के महोबा जिले का है, जहां श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर सागर हाईवे पर शनिवार की शाम तेज रफ़्तार का कहर लोगों की जिंदगियों पर बरपा। दरअसल, कानपुर सागर हाईवे पर एक तेज रफ़्तार कार अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गयी। कार में चार लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य घालय हो गया।

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे लोगों को निकलने का प्रयास किया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से एक घायल को कार से निकाल कर तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया, वहीं अन्य शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम