ऐलान: मन्दिर निर्माण भूमि पूजन दिवस पर मनेगा उत्सव, एक अगस्त से ही अयोध्या के घरों पर जलेंगे दीपक - योगी आदित्य नाथ




अयोध्या। आज राम की नगरी अयोध्या में पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्य नाथ ने ऐलान किया कि  पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा।  शिलान्यास को लेकर बेहद गम्भीर सीएम योगी आदित्यनाथ  लखनऊ में शनिवार को कोरोना वायरस की समीक्षा के बाद  अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। यहां उन्‍होंने भगवान राम की पूजा करने के बाद भूमिपूजन की तैयारियो का जायजा लिया और शाम को गोरखपुर रवाना हो गए।
कारसेवकपुरम में संतों के साथ पार्टी पदाधिकारियों व ट्रस्ट के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष व लाखों बलिदानों के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की शुभ बेला आई है। हमें इस अवसर को वैश्विक उत्सव का स्वरूप देना होगा। अयोध्या में एक अगस्त से ही दीपावली जैसा दृश्य दिखाई देना चाहिए। लोग अपने घरों में और संत महंत अपने मंदिरों में घी के दीपक जलाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम की पूजा की और भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण जी को नए आसन पर विराजमान कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का दर्शन करने के बाद दर्शन करने हनुमानगढ़ी पहुंचे। परिसर में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी व ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे। न्यास कार्यशाला में श्रीरामजन्‍मभू‍मि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासच‍ि‍व चंपतराय ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ को तराशी गई शिलाओं के बारे में जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम