एनएसएस ने पीयू की ओर से किसानों महिलाओं व जरूरतमंदों को वितरित किया दवाएं, मास्क


करोना से बचाव को लेकर किया जागरूक
कुकुडीपुर मंगदपुर मे आयोजित हुआ सहायता कार्यक्रम

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान मे किसानों बच्चे बूढ़े एवं महिलाओं को विटामिन सी की गोलियां व मास्क  वितरित किया गया। उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
 कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के संरक्षण में गोद लिए गए गांव कुकडी़पुर मंगदपुर में जरूरतमंद असहाय व किसानों बच्चों महिलाओं बुजुर्गों को कोरोना से बचाव संबंधी किट वितरित किया गया। जिसमें विटामिन की दवाएं , साबुन मास्क किट दिया गया। इस दौरान दोनों गांवों को मिलाकर पंद्रह सौ लोगों को मास्क, 200 को साबुन व एक हजार लोगों को विटामिन की दवाईयां वितरित की गई। एनएसएस के समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना अपना दायरा बढ़ता जा रहा है। इसके चैन दायरे को तोड़ने के लिए सावधानियां बरतनी जरूरी है। लोगों को अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए ध्यान रखनी है। विटामिन की गोली अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी लालचंद यादव लाले ने कहा कि कोरोना के बीच रहकर लडकर  ही हम विकास को गति दे सकते हैं। और कोरोना के संक्रमण को भी रोक सकते हैं । इसके लिए सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ेगा ।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह,राजेन्द्र सिंह, स्वयंसेवक सुमित सिंह, सुप्रिया सिंह, सत्यम सुंदरम मोर्य, दिनेश चंद्र यादव, कमलेश, राम अकबाल ,भीम ,पूनम सिंह, छोटेलाल ,अरुण कुमार, भोनु, सुरेंद्र यादव, अजीत सिंह, लल्लू पाल, रामबचन मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने