मल्हनी उप चुनाव: भाजपा के पक्ष में प्रचार करने हेतु मुख्यमंत्री को आने की प्रबल संभावना



जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की गम्भीरता का अंदाजा अब इससे लगाया जा सकता है कि। आचार संहिता लागू होने के पहले 25 सितम्बर 20 को मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सनबीम स्कूल पर कार्यकर्त्ताओ से मिटिंग सार्वजनिक रूप से करते हुए चुनाव जीतने का संकल्प लिया और निर्देश जारी किया। 
इसके बाद दूसरी बार वर्चुअल मिटिंग के जरिए चुनाव प्रचार की समीक्षा किये थे अब तीसरी बार स्वयं मल्हनी का चुनाव प्रचार करने के लिए आने की संभावना है। सूत्र की माने तो योगी आदित्य नाथ आगामी 31अक्टूबर 20 को जौनपुर स्थित मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के नौपेड़वा के आस पास आकर भाजपा के लिये जन सभा कर सकते है। 
इस तरह लगातार मुख्यमंत्री का दौरा एवं चुनाव की समीक्षा उनकी मंशा का संकेत करती है ।इसका कितना असर मल्हनी के मतदाताओं पर पड़ेगा यह तो 10 को गणना के बाद साफ होगा लेकिन सीएम का लगातार दौरा इस समय मल्हनी ही नहीं जिले में चर्चा का बिषय बना है। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया